ढीमरखेड़ा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मारुति वैन में भरी साड़ी एवं वस्त्र कीमती 1,50000 के बरामद किए।

 ढीमरखेड़ा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मारुति वैन में भरी साड़ी एवं वस्त्र कीमती 1,50000 के बरामद किए।

ढीमरखेड़ा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मारुति वैन में भरी साड़ी एवं वस्त्र कीमती 1,50000 के बरामद किए।

 कटनी मध्य प्रदेश समाचार।लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन द्वारा सघन वाहन चेकिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। दिनांक 30/3/24 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में थाना ढीमरखेड़ा के सामने वाहनों की सघन चेकिंग प्रारंभ की गई, वाहनों की चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की मारुति वैन  क्र. Mp20-BA-4831 को रोक कर चेक किया गया जिसमें भारी मात्रा में साड़ी 137 नग एवं अन्य वस्त्र कीमती 1,50000 के भरे हुए थे,वाहन चालक दुर्गेश जायसवाल निवासी झिन्ना पिपरिया से पूछताछ की गई उसने बताया कि उपरोक्त सामग्री पान उमरिया बाजार से खरीद कर देहात क्षेत्र में बिक्री करने ले जा रहा है, सामग्री का बिल पेश करने पर मौके पंचानो के समक्ष उपरोक्त सामग्री सुपुर्दगी पर दिया गया। कार्रवाई में निरीक्षक मोहम्मद शाहिद, उप निरीक्षक  कारण,प्र.आर.सुबचन, आर. अजय, आर. पंकज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ढीमरखेड़ा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मारुति वैन में भरी साड़ी एवं वस्त्र कीमती 1,50000 के बरामद किए।

     मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post