जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता पड़ा,लगभग 8 लाख का गाजा नौतवा एक्सप्रेस से हो रही थी गाजेपुर की तस्करी
कटनी मध्य प्रदेश समाचार।सतना। ट्रेन के जरिए गांजे की तस्करी किए जाने का भंडाफोड़ करते हुए सतना जीआरपी एवं कटनी जीआरपी की संयुक्त टीम ने नौतनवा एक्सप्रेस से बड़े पैमाने पर गांजे की खेप बरामद की है। पकड़े गए गांजे के संबंध में पुलिस के द्वारा तस्करी से जुड़े मुख्य आरोपियों तक पहुंचाने के प्रयास किया जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंट्रोलरुम जबलपुर एवं जीआरपी थाना कटनी में पदस्थ आर. दिग्पाल सिंह से सूचना प्राप्त हुई की ट्रेन 18201 दुर्ग नवतनवा एक्स के इंजन से दूसरे नं. की बोगी में अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेप आ रही है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक (रेल) जबलपुर सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देश एवं अति. पुलिस अधीक्षक जबलपुर इसरार मंसूरी एवं उप पुलिस अधीक्षक सारिका पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्को के मार्गदर्शन में ट्रेन के सतना स्टेशन आने पर ट्रेन की सघन सर्चिग जीआरपी चौकी सतना में गठित टीम के चौकी प्रभारी उनि एलपी कश्यप एवं सउनि आर. एस. शुक्ला, प्रआर अशोक तिवारी, प्रआर बृजनरायण तिवारी, प्रआर गजेन्द्र शुक्ला, आर प्रशातं यादव, आरपीएफ सीआईबी आर अजीत सिंह जबलपुर, आर विडू यादव, आर पपनीश, मआर आरती दुबे, मआर प्रिया सिंह, मआर सुमन कचेर के साथ सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान इंजन से दूसरे नं. की जनरल बोगी में सीटो के नीचे दो ट्राली बैग एवं दो कपड़ो के बैगों में अवैध गांजा मादक पदार्थ कुल 77 किलो 410 ग्राम कीमती 7,74000/रु का जप्त किया गया है। गांजा ले जाने वाले आरोपी की तलाश की जा रही हैं।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी