थाना माधवनगर (झिंझरी) पुलिस की बड़ी कार्यवाही! लाखों रुपए के कपड़े और बर्तन चेक कर जब्त

 थाना माधवनगर (झिंझरी) पुलिस की बड़ी कार्यवाही! लाखों रुपए के कपड़े और बर्तन चेक कर जब्त

थाना माधवनगर (झिंझरी) पुलिस की बड़ी कार्यवाही! लाखों रुपए के कपड़े और बर्तन चेक कर जब्त

  कटनी मध्य प्रदेश समाचार। अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं डॉ  संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी माधवनगर, चौकी प्रभारी झिंझरी व स्टाफ के द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिनांक 30/03/24 को झिंझरी नाके पर सघन वाहन चैकिंग लगाई गई। वाहन चैकिंग के दौरान लाखों रुपए के कपड़े, बर्तन एवम् वाहन चालकों द्वारा यातायात का उलंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है - 

थाना माधवनगर (झिंझरी) पुलिस की बड़ी कार्यवाही! लाखों रुपए के कपड़े और बर्तन चेक कर जब्त

विवरण: 1. वाहन चैकिंग के दौरान आटो क्रं. MP 21 R 3121  को चैक किया गया जिसमे 2700 नग पेटीकोट (कपड़े) कीमती लगभग 2,29,500/-रुपये के लोड थे जो वाहन चालक द्वारा मौके पर कोई दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर जप्त कर पुलिस चौकी लाया गया जहां कुछ समय पश्चात संबंधित कपड़े के मालिक हिमांशू थारवानी द्वारा वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने पर सही पाये जाने से उक्त कपड़े मालिक हिमांशू थारवानी को सुपुर्द किया गया। इसी क्रम में...2. वाहन क्रं. MP 20 LA 7032 को चेक करने पर 240 किलो स्टील के बर्तन  कीमती लगभग 48,882 रुपये जो मौके पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर चौकी लाया गया। जो कुछ समय पश्चात सुमित ताम्रकार  द्वारा बर्तनों के दस्तावेज प्रस्तुत किया, जिसकी तस्दीक करने पर सही पाये जाने से उक्त बर्तनों को सुपुर्द किया गया। 

3. चार पहिया वाहनों मे वाहन मालिकों/चालकों के द्वारा वाहन में बिना अनुमति काली फिल्म लगी 03 वाहनों से काली फिल्म निकालवाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् चालानी कार्यवाही की गई। 4. इसी क्रम में 26 वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियमों का उलंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् चालानी कार्यवाही करते हुए समन शुल्क 8,800/- रुपये वसूल किये हैं।इस सघन चेकिंग के दौरान 2,78,382₹ (दो लाख अठ्ठत्तर हजार तीन सौ बयासी) रुपये की फ्री बीज़ की जप्ती की कार्यवाही की गई है।सघन चेकिंग कार्यवाही में:- वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी माधवनगर, महेन्द्र जायसवाल चौकी प्रभारी झिंझरी, प्रतीक्षा सिंह बघेल उप निरीक्षक एवम् अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

थाना माधवनगर (झिंझरी) पुलिस की बड़ी कार्यवाही! लाखों रुपए के कपड़े और बर्तन चेक कर जब्त

     मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post