थाना रंगनाथ नगर पुलिस,के द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाहीचुनाव आचार संहिता के दौरान अवैध शराब तस्करो के विरूध
कटनी मध्य प्रदेश समाचार।पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा.संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना रंगनाथ पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की जाकर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में थाना प्रभारी नवीन नामदेव एवम थाना रंगनाथनगर स्टाफ के द्वारा 1. ओ.एफ.के.बजरिया में अवैध शराब का विक्रय करते पाए जाने पर गोविन्द चौधरी पिता रामनाथ चौधरी उम्र 29 साल निवासी लखेरा थाना रंगनाथनगर के विरुद्ध 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 50 पाव प्लेन शराब, 45 पाव देशी मदिरा मशाला कुल 95 पाव शराब जब्त की गई।2. छपरवाह आम रोड में अवैध शराब का विक्रय करते पाए जाने पर सुनील बर्मन पिता स्व प्रभुदयाल बर्मन उम्र 24 साल निवासी ह्रदयनगर हिरवारा थाना एनकेजे के विरुद्ध 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 25 पाव देशी प्लेन शराब जब्त की गई। 3. मंगलनगर पुलिया के आगे में अवैध शराब का विक्रय करते पाए जाने पर नीरज बर्मन पिता दीन दयाल बर्मन उम्र 19 साल निवासी हिरवारा थाना एनकेजे के विरुद्ध 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 25 पाव देशी शराब जब्त की गई।4. अलग अलग संवेदनशील स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग करते हुए करीबन 45 वाहनों को चेक किया जाकर 08 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई।
5. रेल्वे लाईन के पास झर्रा टिकुरिया आम रोड में किसी घटना को घटित करने के उद्देश्य से लोहे का धारदार बका लिये घूमना पाये जाने पर बिल्ला उर्फ बिल्लू चौधरी पिता पप्पू चौधरी उम्र 23 साल निवासी फारेस्टर वार्ड झर्रा टिकुरिया थाना रंगनाथनगर के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एक लोहे का धारदार बका जब्त किया गया । 6. मरघटाई के पीछे भट्टा मोहल्ला आम रोड में किसी घटना को घटित करने के उद्देश्य से लोहे का धारदार चाकू लिये घूमना पाये जाने पर आदर्श वंशकार पिता बडड् वंशकार उम्र 22 साल निवासी भट्टा मोहल्ला थाना रंगनाथनगर के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एक लोहे का धारदार चाकू जब्त किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी सहायक उप निरीक्षक बहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक गोविन्द प्रसाद, प्रधान आरक्षक रामपाल बागरी, प्रधान आरक्षक अजय तिवारी, प्रधान आरक्षक आशीष शुक्ला आरक्षक वीरेन्द्र दहायत आरक्षक नवल,आरक्षक प्रभाकर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी