स्लीमनाबाद क्षेत्र में संचालित sst नाका छपरा में वाहन चेकिंग के दौरान वाहनों में लगी काली फिल्म पदनाम वाली नंबर प्लेट निकलवा कर कीचलानी कार्यवाही
कटनी मध्यप्रदेश समाचार।पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र स्लीमनाबाद में लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए लगातार वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है जिसमें आज दिनांक 30.03.24 को थाना स्लीमनाबाद क्षेत्र में संचालित sst नाका ग्राम छपरा मे सघन वाहन चेकिंग के दौरान के वाहनों में लगी काली फिल्म व पदनाम वाली नंबर प्लेट्स निकलवा कर चालानी कार्यवाही की गयी, कुल 22 वाहनों पर चलनी
कार्यवाही की गई, एवं वाहन चैकिग दौरान स्कॉर्पियो वाहन क्र. एम पी 18 सी ए 2632 को चेक किया गया जिसमे 561 फीस रेडीमेड कपड़े व 18 बाक्स पेन्ट के कीमती 1,65,583रू मिले जिन्हें कब्जा पुलिस लिया गया। मौके पर कपड़े के दस्तावेज के सबंध मे पूछताछ किया गया जो अम्बिका ट्रेडर्स जबलपुर से लाकर जय माता दी स्टोर्स जनकपुर ले जाना बताया तथा समस्त दस्तावेज की तस्दीक किया गया जो सही पाये जाने से छोड़ा गया । उल्लेखनीय भूमिका -थाना प्रभारी अखलेश दाहिया, उप निरी काशीराम झरिया , प्र.आर. अंजनी मिश्रा, तेजप्रकाश सिंह ,अंकित दुबे की रही ।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी