थाना माधव नगर पुलिस के द्वारावाहनो की सघन चैकिंग दौरान उतरवाये काली फिल्म एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले 06 वाहन चालकों के विरुद्ध की कार्यवाही
मध्य प्रदेश समाचार कटनी। अभिजीत कुमार रजन पुलिस अधीक्षक जिला के निर्देशन एवं डॉ संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अथीक्षक, ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक जिला के मार्गदर्शन में अनूप सिहं थाना प्रभारी थाना माथवनगर के व्दारा अपने
पुलिस बल के साथ SST नाका श्रद्धा बेयर हाउस के सामने वाहनों की सघन चेकिंग कार्यवाही शुरू किये और यातायात के नियमों का उलंघन करने वाले 6 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए समन शुल्क वसूल किया।
03 वाहन चालकों के द्वारा वाहन में काली फिल्म लगी होना पाई जाने से काली फिल्म वाहन मालिक/चालकों के द्वारा ही हटवाई गई साथ ही जुर्वाना भी वसूल किया। 01 लोडिंग पिक अप वाहन में सवारी बैठाए पाए जाने पर थाना प्रभारी ने सवारियों को उतरवाकर दूसरे वाहन से गंतव्य पर भिजवाया तथा बिना नम्बर प्लेट वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए समन शुल्क वसूल किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे अनूप सिंह थाना प्रभारी माधवनगर, प्र.आर. अविनाश मिश्रा, आशीस श्रीवास, दान बहादुर, आरक्षक महेश, मणि सिंह, आरक्षक ओम शिव तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी