थाना रीठी सलैया चौकी के पुलिस बल द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान जप्त किया 1 लाख 98 हजार और सत्यापन पश्चात वापस की गई राशि
मध्य प्रदेश समाचार कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) ऊमराव सिंह पुलिस के मार्गदर्शन में आज दिनांक 05/04/2024 को थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सलैया ASI विजेंद तिवारी ने 1 लाख 98 000₹ एस एस टी नाका अमगवां रैपुरा सलैया रीठी मे कैश जब्त किए
दिनांक 05/04/2024 को थाना रीठी सलैया चौकी के पुलिस बल द्वारा आदर्श आचार संहिता के पालन में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों के दिये दिशा निर्देश के पालन में संदिग्ध वाहनों की चैकिंग हेतु एस एस टी नाका अमगवां रैपुरा सलैया रीठी मे चैकिंग की जा रही थी। दौरान चैकिंग चौकी प्रभारी सलैया ए एस आई विजेंद्र तिवारी एस एस टी नाका प्रभारी दिलीप कुमार प्रजापति ए एस आई शुशील प्रजापति आरक्षक अनिल यादव दिनांक 05/04/2024 को वाहनो कि चैकिंग कर रहे थे जो चैकिंग के दोरान फोर वहीलर तथा मोटरसाइकिल को रोककर चैक किया जा रहा था तभी एक मोटर साइकिल चालक मोटर साइकिल से अपने पीछे काला बैग कागज हुए गयरुजी कला से अमगवां सलैया नाका पर आया जिससे पुछताछ पर अपना नाम गोपाल कृष्ण विशकर्मा उम्र 38 साल निवासी सिहुड़ी थाना बहोरीबंद का बताया जिसके काले बेग कि तलाशी ली गई बैग के अंदर 1 लाख 98 हजार ₹ रखे मिले। वाहन चालक से उक्त राशि के संबंध में पूछताछ कि गई जो वाहन चालक ने उक्त राशि SBI बैंक बड़गांव से निकलकर अपने कियोस्क सेटर सिहुड़ी ले जाना बताया उक्त राशि को गवाहानों के समक्ष पंचनामा तैयार कर मौके पर17:41 बजे जब्त किया गया। उक्त राशि के सम्बन्ध मै SBI बैंक बडगांव से स्टेटमेंट गोपाल कृष्ण विशकर्मी ने पेश किया गया उक्त राशि के संबंध में वैद्य दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत किये तथा बैक मैनेजर से फोन से तस्दीक कर स्तावेजों के सत्यापन पश्चात् उक्त जब्त राशि एक लाख 98 हजार ₹ को गोपाल कृष्ण विशकर्मा पिता नरेश प्रसाद विशकर्मा उम्र 38 साल निवासी सिहुडी थाना बहोरीबंद को मुनासिब हिदायत देकर सुपुर्द किया गया।
भूमिका । इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रीठी चौकी प्रभारी सलैया सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र तिवारी ए एस आई शुशील प्रजापति आर अनिल यादव राजेश रंजन कि तथा नाका प्रभारी दिलीप कुमार प्रजापति के द्वारा कार्यवाही की गई
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी