माधवनगर पुलिस ने चैकिंग में पकड़े पांच लाख रुपए, 10 स्थाई वारंटी सहित अलग अलग स्थानों से 117 पाव अवैध शराब पकड़ने में मिली सफ़लता

 माधवनगर पुलिस ने चैकिंग में पकड़े पांच लाख रुपए, 10 स्थाई वारंटी सहित अलग अलग स्थानों से 117 पाव अवैध शराब पकड़ने में मिली सफ़लता

माधवनगर पुलिस ने चैकिंग में पकड़े पांच लाख रुपए, 10 स्थाई वारंटी सहित अलग अलग स्थानों से 117 पाव अवैध शराब पकड़ने में मिली सफ़लता

मध्य प्रदेश समाचारकटनी। अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन एवं डॉ.  संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व  ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन में थाना माधवनगर द्वारा संघनता से वाहन चैकिंग में 5 लाख रुपए नगदी एवं 10 स्थाई वारंट, अवैध शराब परिवहन करते 05 आरोपियों को पकड़ने में मिली सफ़लता।लोकसभा चुनाव के मह्देनजर आदर्श आचार संहिता के पालनमें माधवनगर पुलिस निरन्तर कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानो से मुखबिरो की सूचना पर 04 आरोपियों से 117 पाव अवैध शराब कीमती 11300₹ रुपए की, सार्वजनिक स्थान में शराब पीते 01 व्यक्ति को पकड़ा है।  पकड़े गए 05 आरोपियों के विरूध्द पृथक पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।इसी प्रकार सघनता से वाहन चैकिग के दौरान माधवनगर चौराहा के पास tuv कार में सवार व्यक्ति के वाहन की चैकिंग की गई गाड़ी के सीट पर रखे बैग को चैक करने पर 5 लाख रूपए नगद पाये जाने पर दोनो कार में सवार व्यक्तियों से इतनी नगदी रखने व लाने ले जाने का कारण पूछा गया जिन्होंने नगदी रखने कारण बताया पुलिस को युक्तियुक्त लगने पर उक्त रकम वापस उन्हें सुपुर्द की गई।

कांबिंग गस्त के दौरान वॉरेंट तमीली में माधव नगर पुलिस महज़ 12 घण्टे में 10 स्थाई वारंट की तमीली की है जिसमें से 03 स्थाई वारंट 10 से 12 साल पुराने मामले के आरोपी हैं बांकी 07 स्थाई वारंट जो कि 3 से 4 साल पुराने मामले में पुलिस को आरोपियों की तालाश थी। जिन्हें पकड़ने व तामील कराने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी है। उपरोक्त कार्यवाही में अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर,  महेन्द्र जयसवाल चौकी प्रभारी झिंझरी,  विष्णु शंकर जायसवाल उप निरीक्षक, राकेश पटेल उप निरीक्षक, राजेश बागरी सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक रवि मोहन, पवन, अविनाश, आशीष श्रीवास, सुग्रीव बडगइया,  आरक्षक सनोज, चंद्रेश, सुभाष, गौरव गिरी एवम् आदर्श बघेल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

माधवनगर पुलिस ने चैकिंग में पकड़े पांच लाख रुपए, 10 स्थाई वारंटी सहित अलग अलग स्थानों से 117 पाव अवैध शराब पकड़ने में मिली सफ़लता

     मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post