स्लीमनाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता वाहन चेकिंग के दौरान 1,02,500 रुपए नगद किया जप्त
मध्य प्रदेश समाचार कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के आदेश के परिपालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन में तथा एसडीओपी अखिलेश गौर सर के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र स्लीमनाबाद में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए लगातार वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है जिसमें दिनांक 08.04.24 को थाना स्लीमनाबाद क्षेत्र में संचालित sst नाका ग्राम छपरा मे सघन वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्र. एम पी 21 जेड ए
8442 को चेक किया गया जिसमे जो अनावेदक आनंद मिश्रा पिता उमाकांत मिश्रा उम्र 25 साल निवासी जमुनिया थाना उमरिया पान जिला कटनी का अपनी गाड़ी के अंदर रखे बैग मे 1,02,500 रूपये लिये मिला जिससे पैसो के सबंध मे आवश्यक पेश नही किया जिससे मौके पर समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । उल्लेखनीय भूमिका, निरीक्षक अखिलेश दाहिया , प्र.आर. तेजप्रकाश सिंह , प्र.आर. अंकित दुबे की रही ।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी