जीआरपी पुलिस द्वारा ट्रेन में चेकिंग के दौरान 21 किलो 736 ग्राम कीमती लगभग 1738880 रुपए की चांदी की जप्त

 जीआरपी पुलिस द्वारा ट्रेन में चेकिंग के दौरान 21 किलो 736 ग्राम कीमती लगभग 1738880 रुपए की चांदी की जप्त

जीआरपी पुलिस द्वारा ट्रेन में चेकिंग के दौरान 21 किलो 736 ग्राम कीमती लगभग 1738880 रुपए की चांदी की जप्त

मध्य प्रदेश समाचारकटनी।रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओ की रोकथाम एवं पतारसी हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी, लोकेश माकों उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निरी. अरूणा वाहने जीआरपी थाना कटनी एवं जीआरपी थाना कटनी के स्टाफ का नेतृत्व थाना प्रभारी जीआरपी कटनी निरी. अरूणा वाहने द्वारा किया जा रहा है।

जीआरपी पुलिस द्वारा ट्रेन में चेकिंग के दौरान 21 किलो 736 ग्राम कीमती लगभग 1738880 रुपए की चांदी की जप्त

दिनांक 07/04/2024 को आगामी लोक सभा चुनाव के मद्दे नजर रखते हुए थाना से ट्रेन चेकिंग करते हुए ट्रेन 22182 गोंडवाना एक्सप्रेस से चेकिंग करते दमोह तक गये बाद दिनांक 08/04/2024 को रवाना होकर ट्रेन 18478 उत्कल एक्सप्रेस से चेकिंग करते दमोह से कटनी आ रहे थे की ट्रेन के कोच नं बी 2 गेट के पास एक व्यक्ति पुलिस को अपनी ओर आते देख अपने ट्राली बैग के लेकर दूसरे कोच मे भागने का प्रयास किया जिसे आर 439 नरेश कुमार के मदद से पकड़ा गया एवं भागने का कारण पूछने पर संतोष जनक उत्तर नहीं देने पर कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम शैलेंद्र जैन पिता शीतल चंद्र जैन उम्र 35 साल निवासी वर्धमान कालोनी सूबेदार वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर एवं ट्राली बैग में चाँदी के जेवर होना बताया जिसे थाना लाया गया एवं थाना मे समक्ष साक्षी लल्लू चौधरी पिता स्व माखन प्रसाद चौधरी उम्र 35 साल निवासी खिरहनी फाटक कटनी एवं अब्दुल खालीक पिता स्व. यार मोहम्मद उम्र 75 साल निवासी कुली नंबर 22 रेलवे स्टेसन कटनी के समक्ष आनेवेदक के ट्राली बैंग को खोल कर चेक किया गया तो ट्राली बैग में आनावेदक द्वारा बताये अनुसार चाँदी जैसी धातु के जेवर अलग-अलग प्लास्टिक एवं पालिथिन पन्नी में रखा हुआ पाया गया जिसे समक्ष गवाहन के इलेक्ट्रानीक काटा के परिक्षण कर तौल किया काटा सही पाये जाने पर समक्ष गवाहन चाँदी जैसी धातु के पैकेटो का वजन अलग- अलग कर किया गया जो (1) एक प्लासटिक के डिब्बे के अंदर चाँदी जैसी सफेद धातु के कर्धने पन्नीयों के अंदर वजन 2 किलो 338 ग्राम (2) एक प्लासटिक के डिब्बा के अंदर चाँदी जैसी सफेद धातु के कर्धने पन्नीयों के अंदर बजन 2 किलो 838 ग्राम (3) एक सफेद पन्नी के अंदर चाँदी जैसी धातु की पायले वजनी 6 किलो 124 ग्राम (4) एक नीले कलर की पन्नी के अंदर चाँदी जैसी सफेद धातु के बैल्ट वजनी 2 किलो 480 ग्राम (5) एक गुलाबी कलर के पन्नी के अंदर चाँदी जैसी सफेद धातु के चैन वजनी 540 ग्राम (6) एक सफेद पन्नी के अंदर चाँदी जैसी सफेद धातु के हाफ कर्धन बजनी 5 किलो 268 ग्राम (7) एक सफेद पन्नी के अंदर छोटे बच्चो के चाँदी जैसे सफेद धातु के हाथ के कडे वजनी । किलो 238 ग्राम (8) एक सफेद पन्नी के अंदर चाँदी जैसी सफेद धातु के हाथ के कडे वजनी 510 ग्राम (9) मय अंजना ज्वेलर्स नाम की पुरानी तीन रशीदे (दिनांक 27/03/2023, 09/02/2024,19/02/2023) की चाँदी के कुल जेवरात बजनी 21 किलो 736 ग्राम कीमती लगभग 1738880/- रूपये का । मुताबिक जाती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। इस्तगासा क्रमांक 2/24 धारा 102 जा फौ का दिनांक 08/04/2024 को कायम किया गया।टीमः- उप निरीक्षक अनील मारावी, प्र आर मनोज मिश्रा, प्र आर 293 रघुराज सिंह परमार, आर 439 नरेश कुमार, आर 565 मुकेश पान्डेय की अहम भूमिका रही।

जीआरपी पुलिस द्वारा ट्रेन में चेकिंग के दौरान 21 किलो 736 ग्राम कीमती लगभग 1738880 रुपए की चांदी की जप्त

     मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post