माधवनगर झिंझरी पुलिस की बडी कार्यवाही चेकिंग के दौरान मिली 240 पेटी शराब
मध्य प्रदेश समाचार कटनी। अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी माधवनगर, महेन्द्र जायसवाल चौकी प्रभारी झिंझरी व एस.एस.टी टीम (पीरबाबा) के द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिनांक 01/04/24 को एस.एस.टी. चैकिंग नाके पर चैकिंग के दौरान मिली बड़ी सफ़लता, की गई अलग अलग कार्यवाहिया -
1. Sst टीम के साथ सघनता से वाहन चैकिंग के दौरान आटो क्रं. MP 21 GB 3886 को रोककर चैक किया गया जिसमे 240 पेटी अंग्रेजी शराब बियर 2100 लीटर लगभग कीमती लगभग 99,420/-रुपये के लोड थे जो वाहन चालक द्वारा बताया गया कि वह जबलपुर वेयर हाउस से शराब दुकान के लिये शराब लेकर जा रहा है मौके पर कोई दस्तावेज पेश नही किया मौके पर एसएसटी टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते ही कुछ समय पश्चात वाहन चालक द्वारा वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत किया दस्तावेज बारीकी से जांच की गई जो सही व आटो में लोड शराब वैध पाए पाये जाने पर आटो चालक को सुपुर्द किया गया।
2. इसी क्रम में आटो क्रं. MP21G 2143 को रोककर चैक किया गया जिसमे 1229 कि.ग्रा. झोले का कपडा कीमती लगभग 48000/-रुपये के लोड थे जो वाहन चालक द्वारा मौके पर कोई दस्तावेज पेश नही करने पर एसएसटी टीम द्वारा जप्ती पंचनामा तैयार किया गया किंतु समय जहां कुछ समय पश्चात संबंधित वाहन चालक द्वारा वैधानिक दस्तावेज लाकर प्रस्तुत करने पर सही पाये जाने से उक्त झोले के कटिंग कपडे को वाहन स्वामी के सुपुर्द किया गया।
लोक सभा चुनाव के मद्दे नज़र सघनता से वाहन चैकिंग की जा रही है आम जनों से अपील है कि कोई भी आवागमन के दौरान संबंधित वैध वस्तुओं के सम्बन्ध में वैध दस्तावेज साथ में रखकर चले। कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करें।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी