जीआरपी पुलिस के हत्थे चढा शातिर बदमाश 3 लाख के मोबाइल व लैपटॉप के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश समाचारकटनी। जीआरपी पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो युवकों के पास से 19 मोबाइल और 2 लैपटॉप जब्त किए हैं। इस बारे में थाना प्रभारी श्रीमति अरुणा वाहने ने बताया कि यह जब्ती जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्म पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए दो आरोपियों से की है। पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को कटनी रेलवे स्टेशन मे चैक किया। जिनसे पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने ट्रेनों और स्टेशनों मे चोरी की घटना कारित करतें बताया है। आरोपियों के कब्जे से
एक लैपटाप डेल कंपनी का कीमती 35000 रूपये का, एसर कंपनी का लैपटाप चार्जर सहित कीमती 50,000 रूपये,एक मोबाईल रेडमी नोट-7 एस कीमती 9999 रूपये एवं विभिन्न कंपनियों के 19 नग मोबाईल कुल कीमती 215000 रूपये का जप्त किया गया है। आरोपियों से बरामद सामान की कुल कीमत करीब 3 लाख से अधिक रुपए आंकी जा रही है।
रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों मे यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओ की रोकथाम के लिये
पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी जीआरपी कटनी अरूणा वाहने एवं स्टाफ के नेतृत्व मे स्टेशन भ्रमण कर रेल्वे स्टेशन कटनी चैक किया जा रहा था चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति आकाश मलिक पिता बब्बू मलिक उम्र- 25 वर्ष निवासी शंकर टाकीज सराय मोहल्ला थाना कोतवाली तथा दूसरे ने अपना नाम मंजा सिंह राजपूत पिता मुन्ना सिंह राजपूत उम्र- 20 वर्ष निवासी न्यू बस स्टैण्ड सूर्या होटल के पीछे गली नं. 13 थाना कुठला मिले जिसे थाना लाकर पूँछताछ की गई जो ट्रेनो मे लागातार चोरीयां करना स्वीकार किये जिनसे पृथक पृथक पूछताछ किया गया तो आकाश मलिक के कब्जे से जीआरपी थाना कटनी के अप.क्र. 1166/2023 धारा 379 भादवि के मामले में चोरी गया मशरुका एक लैपटाप डेल कंपनी का कीमती 35000 रूपये का, अप. क्र.- 251 /2024 धारा 379 भादवि के मामले का चोरी गया मशरुका एक मोबाईल रेडमी नोट-7 एस कंपनी का नीले रंग का कीमती 9999 रूपये एवं विभिन्न कंपनियों के कुल 19 नग मोबाईल कुल कीमती 215000 रूपये का 6 माह पूर्व से आज तक रेलवे स्टेशन कटनी साउथ मुडवारा स्टेशनों व स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों से चोरी करना बताया आरोपी आकाश मलिक से कुल कीमती 259,999/- रूपये का मशरूका जप्त किया गया हैं। वही मंजा सिंह राजपूत से पूछताछ किया गया जिसके पास से थाना जीआरपी कटनी के अप.क्र.- 1149/2023 धारा 379 भादवि के मामले में चोरी गया मशरुका एक एसर कंपनी का लैपटाप चार्जर सहित कीमती 50,000 रूपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 309,999 रूपये का मशरूका जप्त किया गया है। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी