आबकारी विभाग केद्वारा 34, हजार से अधिक की अवैध मदिरा कियाजप्त लोकसभानिर्वाचन के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा की धरपकड़ की कार्यवाही जारी

आबकारी विभाग केद्वारा 34, हजार से अधिक की अवैध मदिरा कियाजप्त लोकसभानिर्वाचन के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा की धरपकड़ की  कार्यवाही जारी

आबकारी विभाग केद्वारा 34, हजार से अधिक की अवैध मदिरा कियाजप्त लोकसभानिर्वाचन के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा की धरपकड़ की  कार्यवाही जारी

मध्य प्रदेश समाचारकटनी। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय और निर्माण की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा निरंतर विशेष अभियान  जारी रखा जाकर धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम में  जिला आबकारी अधिकारी  आर के बघेल के मार्गदर्शन में शनिवार 6 अप्रैल को आबकारी वृत्त विजयराघवगढ़ के ग्राम शांतिनगर में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे  लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

आबकारी विभाग केद्वारा 34, हजार से अधिक की अवैध मदिरा कियाजप्त लोकसभानिर्वाचन के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा की धरपकड़ की  कार्यवाही जारी

अभियान के दौरान आबकारी की टीम द्वारा की गई कार्यवाही में  540 किलोग्राम महुआ लाहन, 2 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। जब्त किये गए लाहन तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 54 हजार 300 रूपये है। कार्यवाही के दौरान 3 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा के तहत पंजीबद्ध किये गए। दबिश के दौरान मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट  करने की कार्यवाही की गई।दबिश के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी  सूर्यभान कोरी, आबकारी उपनिरीक्षक महेन्द्र शुक्ला,  कृष्ण कुमार पटेल, केशव प्रसाद उइके आबकारी आरक्षक शिवमूरत नामदेव,  रामसिंह,  चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, सम्मिलित रहे। आबकारी अधिकारी श्री बघेल ने बताया की जिले भर में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

आबकारी विभाग केद्वारा 34, हजार से अधिक की अवैध मदिरा कियाजप्त लोकसभानिर्वाचन के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा की धरपकड़ की  कार्यवाही जारी

     मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post