नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत पहाड़ी निवार में श्रद्धालुओं के द्वारा राम जानकी मंदिर से 51 मीटर चुनरी यात्रा की प्रारंभ
मध्य प्रदेश समाचारकटनी। चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होते ही मंदिरों और देवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ नवरात्रि के प्रथम दिन मंगलवार को सुबह पहाड़ी निवार में राम जानकी मंदिर से विशाल चुनरी 51 मीटर यात्रा प्रारंभ हुई जो मुख्य मार्गो से होते हुए खेर माई मढिया, हनुमान मंदिर,शिव मंदिर, सिद्ध बाबा मंदिर, सभी देवी देवालय मैं पूजन अर्चन करते हुए ढोल नगाड़े
के साथ भक्तो ने धूमधाम से देवी गीतों की सुरताल के मधुर गीतों के बीच नृत्य करते हुए नगर भ्रमण कर दोपहर को राम जानकी मंदिर परिसर में चुनरी यात्रा का विश्राम हुआ मंदिर में प्रतिदिन रात 8:00 बजे महा आरती, अष्टमी के दिन 5151 दीप जलाकर महा आरती, दसवीं तिथि दिन गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विशाल भंडारा आयोजित होगा चुनरी यात्रा के दौरान जगह-जगह फल, प्रसाद, शीतल
जल, स्टाल लगाकर वितरण हुआ शोभा यात्रा मै ग्रामीण नितिन तुंगल, इंद्रपाल सिंह, मोनू ठाकुर, सतेंद्र दुबे, आशीष दुबे, रवि जग्गी, मनोज चौबे,सुरेंद्र पांडे,ब्रजनंदन पटेल,अनुराग , विक्कू चौबे, अमित गुप्ता, नितिन नायक,दुर्गेश चौबे, भगवत पांडे,धीरज जग्गी सहित सैकड़ो मातृशक्ति एवं ग्रामीण मौजूद रहे।।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी