छापामार कार्यवाही से उजागर हुई टैक्स चोरी वसूला गया 78 लाख जुर्माना पान मसाला व्यापारी से
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। शहर के दो बड़े कारोबारी की फार्म पर स्टेट जीएसटी की एंटी इवीजन ब्यूरो जबलपुर की टीम ने छापामार कार्यवाही की है। दूसरे दिन शनिवार को दस्तावेजों की पड़ताल के बाद दोनों फार्मो से बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी सामने आई है। जांच में यह बात सामने आई की व्यापारियों के द्वारा खरीदी अधिक और बिक्री कम दर्शाकर शासन को जमा किए जाने वाले टैक्स की चोरी कर रहे थे। शनिवार देर शाम तक चली जांच के बाद टीम ने दोनों फार्मो से कुल 78 लाख 30 हजार रुपए की पेनाल्टी वसूल की।
आपको बता दें कि स्टेट जीएसटी जबलपुर से डिप्टी कमिश्नर नवीन धुर्वे के नेतृत्व में शहर के दो सुपारी, गुटका व पान मसाला कारोबारी के यहां छापामार कार्यवाही की गई थी। सहायक आयुक्त रविंद्र सनोडिया की टीम सुभाष चौक में पंकज आहूजा की फर्म एएस रियल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में व सहायक आयुक्त अरविंद खटीक की टीम पन्ना मोड़ के पास कपिल शेरवानी की फर्म गिरिराज सेल्स में दूसरे दिन भी देर शाम तक जांच कार्यवाही में जुटी रही।पंकज आहूजा की फार्म पर 15.30 लाख की पेनाल्टी
डिप्टी कमिश्नर नवीन धुर्वे ने बताया कि पंकज आहूजा की फर्म एएस रियल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड पर 15.30 लाख रुपए की पेनल्टी लगाई गई है। यह फर्म सुपारी, सीमेंट व कोकोनट का कारोबार करती है। फर्म में स्टाक कम था और कागजों में ज्यादा बताया गया था। इसके अलावा अन्य खामियों पर कार्यवाही की गई है। पन्ना मोड़ के पास कपिल शेरवानी की फर्म गिरिराज सेल्स में भी अनियमित मिली है। यहां खरीदी तो अधिक की गई लेकिन बिक्री कम दर्शाई गई है।अन्य कार्यबारियों पर भी नजर
स्टेट जीएसटी टीम ने बातचीत में कहा कि शहर में कुछ और व्यापारी भी हैं, जिन पर टैक्स चोरी करने का संदेह है। जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जानी है। कर चोरी करने वाले व्यापारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए योजना बनाई जा रही है।इनका कहना है
एसजीएसटी डिप्टी कमिश्नर नवीन धुर्वे ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों ही फर्म में की गई जांच कार्यवाही पूरी हो गई है। फर्म कारोबारियों के द्वारा खरीदी ज्यादा और बिक्री कम दिखाकर कर अपवंचन किया जा रहा था। स्टॉक का मिलान करने पर भी गड़बड़ी मिली है। जांच के बाद टैक्स चोरी पकड़ते हुए जुर्माने की कार्यवाही की गई है। दोनों फार्मो पर कल 78.30 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई गई है।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी