आओ खेलें वोट के लिए, मतदाता जागरूकता अभियानक्वा र्टर फाइनल क्रिकेट के मुकाबले शुरू पहले क्वार्टर फाइनल में प्रशासन इलेवन का दबदबा कायम,अधिवक्ता संघ को 9 विकेट से रौंदा सुमित सैनी की कहर भरी धारदार गेंदबाजी के आगे नतमस्तक हुआ अधिवक्ता संघ दूसरा मैच ऑर्डिनेंस इलेवन ने 29 रन से मैच जीते जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने मैच का उठाया लुत्फ, बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला और दिलाई मतदाता शपथ
मध्य प्रदेश समाचारकटनी। (8-अप्रैल )- तू चल मैं आया... ऐसा कुछ नजारा सोमवार को ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ग्राउंड में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत खेले जा रहे प्रशासन एकादश और अधिवक्ता संघ के बीच खेले जा रहे पहले क्वार्टर फाइनल मैत्री क्रिकेट मैच के दौरान देखने को मिला। जब अधिवक्ता संघ की टीम 7 ओवर में मात्र 25 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। प्रशासन एकादश के कप्तान ब्रतेश जैन द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ। इसके पूर्व जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री शिशिर गेमावत ने खिलाड़ियों और आगंतुकों को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने दर्शक दीर्घा में बैठकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और क्रिकेट का लुत्फ भी उठाया।
सुमित ने झटके पांच विकेट, मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताबसुमित सैनी की कहर बरपाती हुई धारदार पैनी गेंदबाजी के चलते अधिवक्ता संघ की टीम नतमस्तक हो गई। श्री सैनी ने तीन ओवर में 11 रन देकर 5 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने प्लेयर ऑफ़ द मैच से पुरस्कृत करते हुए ट्राफी प्रदान की। मुकेश चतुर्वेदी ने तीन खिलाड़ियों और ब्रतेश जैन ने एक खिलाड़ी को आउट किया।प्रशासन एकादश ने एक विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लियाप्रशासन एकादश की ओर से सौरभ ने 15 और रानू कुरैशी ने 9 रन बनाये। 2.2 ओवर में एक विकेट खोकर 26 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।दूसरे क्रिकेट क्वार्टर फाइनल में ऑर्डनेंस 11 की टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 123 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करती हुई व्यापारी एसोसिएशन की टीम 94 रन पर सिमट गई। इस प्रकार 29 रनों से ऑर्डिनेंस 11 ने जीत का परचम फहराया।
अमित सिंह ने ठोके 76 रन
ऑर्डिनेंस 11 की ओर से खेलते हुए अमित सैनी 42 गेंद का सामना कर सात चौकों और दो छक्कों की सहायता से 76 बनाए। रोशन और अभिषेक दाहिया का भी 22 और 16 रनों का योगदान रहा। अमित सिंह को उम्दा बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। आपको बता दें कि व्यापारी एसोसिएशन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। प्रकाश सिंह गौतम और अनिल वाधवानी ने तीन-तीन विकेट लिए और अमित सिंह ने दो खिलाड़ियों का आउट किया। ऑर्डनेंस की ओर से प्रकाश सिंह गौतम और व्यापारी एसोसिएशन की ओर से सारंग बजाज ने कप्तानी की।स्कोरर,अंपायर और कॉमेंटेटरगुरु प्रसाद और मनोज शुक्ला ने अंपायरिंग की। सुयश शुक्ला और दिव्यांश मरकाम ने रनों का लेखा-जोखा किया। बृजेश शुक्ला ने रोचक ढंग से क्रिकेट का आंखों देखा हाल सुनाया।ये भी रहेक्रिकेट मैच के दौरान जनपद पंचायत कटनी के सीईओ प्रदीप सिंह, जिला लोक सेवा प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, अभिषेक भार्गव एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों और नागरिकों की मौजूदगी रहे
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी