रीठी पुलिस के द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान काफी मात्रा में पकडा कैस दस्तावेज दिखाने पर की गई वापस राशि

 रीठी पुलिस के द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान काफी मात्रा में पकडा  कैस दस्तावेज दिखाने पर की गई वापस राशि                    

रीठी पुलिस के द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान काफी मात्रा में पकडा  कैस दस्तावेज दिखाने पर की गई वापस राशि

              कटनी मध्य प्रदेश समाचार। पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक  पुलिस के मार्गदर्शन में दिनांक 01/04/2024 को थाना प्रभारी रीठी  राजेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में रीठी पुलिस ने किया 2,50,000 ₹ कैश जब्त 

 विवरण –  आज दिनांक 01/04/2024 को थाना रीठी पुलिस के द्वारा आदर्श आचार संहिता के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों के पालन में संदिग्ध  वाहनों की चैकिंग की जा रही थी।  दौरान चैकिंग रीठी थाने के सामने  वाहन क्रेटा MP20CG 7347 को रोककर चैक किया गया तो  वाहन की अगली सीट की डिग्गी अंदर 2,50,000₹ रखे मिले। वाहन चालक से नाम पता व उक्त राशि के संबंध में पूछने पर अपना नाम नीतेश सिह पिता जय प्रकाश सिह निवासी ग्वारी घटाट जबलपुर हाल रीठी शराब दुकान पर  कैशियर के पद पर कार्य करना व उक्त राशि जो शराब दुकान  की बीती रात की बिक्री है जिसे लेकर बैंक जमा करने जाना बताया। उक्त राशि को राहगीर गवाहानों के समक्ष पंचनामा तैयार कर मौके पर जब्त किया गया। नीतेश सिह के द्वारा उक्त राशि के संबंध में वैद्य दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत किये गये। दस्तावेजों के सत्यापन पश्चात् उक्त जब्त राशि 2,50,000 ₹ को नीतेश सिह  को मुनासिब हिदायत देकर सुपुर्द किया गया।

भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी  राजेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में  उनि विनोद पटेल, सउनि. दिनेश सिह चौहान, प्रआर रामपाठक, भोले शंकर, भोला गुप्ता, अजय मेहरा, आर. ज्ञानेन्द्र सिह की मुख्य  भूमिका रही |

रीठी पुलिस के द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान काफी मात्रा में पकडा  कैस दस्तावेज दिखाने पर की गई वापस राशि

       मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post