केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल बरही में सम्बोधित करेंगे विशाल आमसभा सभा को ऐतिहासिक बनाने तैयारियों में जुटी भाजपा
मध्य प्रदेश समाचारकटनी। भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता तथा राजनीति के चाणक्य कुशल रणनीतिकार केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का कल कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा के बरही में आगमन हो रहा है। दोपहर 12:30 बजे श्री अमित शाह विजयनाथ धाम ग्राउंड में भाजपा सांसद प्रत्याशी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा के पक्ष में
विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने बताया कि हमारा सौभाग्य है कि देश के यशस्वी गृह मंत्री का बरही की पावन धरा पर आगमन हो रहा है। श्री अमित शाह जी के देश के लिए लिए गए फैसलों ने देश की तकदीर और तश्वीर बदल दी है। ऐसे कुशल नेतृत्व के विचारों को सुनने कटनी जिले के साथ साथ समीपवर्ती सतना
तथा शहडोल लोकसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन भी उत्सुक है। कल एक लाख लोगों के सभा में शामिल होने का अनुमान है श्री शाह के हेलीपेड से सभा स्थल तक पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गईं हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन,विधायक श्री संजय पाठक,महामंत्री श्री सतीश तिवारी, श्री सुनील उपाध्याय,विधानसभा प्रभारी श्री सुरेश सोनी आदि ने जन जन से बरही पहुंचकर श्री अमित शाह जी के विचारों को सुनने की अपील की है।