थाना कोतवाली पुलिस ने बिना परमिशन के बजा रहे डीजे वाले के ऊपर की कार्यवाही आचार संहिता के दौरान देर रात बिना अनुमति बजा रहे थे डीजे, कोतवाली पुलिस ने डीजे जप्त कर संचालक के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत प्रकरण किया दर्ज
मध्य प्रदेश समाचार कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन भा.पु.से. द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांति पूर्ण संपन्न कराने एवं आदर्ष आचार संहिता का सख्ती से पालन कराये जाने हेतु निर्देषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देषन, अति. पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आषीष कुमार शर्मा द्वारा क्षेत्र में लगातार पैदल भ्रमण कर आमजन को आदर्ष आचार संहिता का पालन करने की समझाईष दी जा रही है। साथ ही प्रतिदिन सघन वाहन चैकिंग लगाकर वाहनों की चैकिंग, गुण्डा/बदमाषों की चैकिंग, गिरफ्तारी/स्थाई वारंटों की अधिक से अधिक तामीली, अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 03.04.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि रोचलानी चौराहा के पास नई बस्ती में साउण्ड बाक्स लगाकर डी.जे. बजाया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आषीष कुमार शर्मा के द्वारा तत्काल स्टॉफ को मौके पर भेजा गया। मौके पर उपस्थित संदीप सोनी पिता मथुरा प्रसाद सोनी से आचार संहिता के दौरान डी.जे संचालन किए जाने के संबंध में अनुमति पत्र की मांग की गई, जिसके द्वारा कोई अनुमति लेना नही बताया गया। डी.जे संचालक संदीप सोनी पिता मथुरा प्रसाद सोनी उम्र 25 वर्ष नि. गुरूनानक धर्मषाला के सामने राबर्ट लाईन थाना माधवनगर जिला कटनी के द्वारा आदर्ष आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति रात्रि 22.50 बजे तेज आवाज में डीजे का संचालन करते हुए पाए जाने पर साउण्ड बाक्स को जप्त कर थाना लाया गया एवं थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 278/2024 धारा 188 भादवि. 7/15 कोलाहल अधिनियम का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी