स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर व्यापारियों एवं दुकानदारों को बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए किया प्रोत्साहित जिससे अपराधों में लगेगा अंकुश
मध्य प्रदेश समाचारकटनी। लोकसभा चुनाव के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए आज स्लीमनाबाद थाना प्रभारी देर शाम दलबल के साथ बाजार क्षेत्र में भ्रमण पर निकले। क्षेत्र का पैदल भ्रमण करते हुए पुलिस टीम ने क्षेत्र का जायजा लिया वह इस दौरान बिना नंबर वाहन चलाते हुए पाए गए वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही भी की। भ्रमण करते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी ने स्थानीय व्यापारियों को दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
आज किए गए भ्रमण को लेकर चर्चा करते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में स्लीमनाबाद पुलिस की टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बहाल रखने के लिए लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। इसी क्रम में आज पुलिस की टीम ने पैदल भ्रमण करके बाजार क्षेत्र का जायजा लिया। भ्रमण करते हुए स्थानीय दुकानदारों को यह भी कहा गया कि वे अपनी दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए। दुकानों के बाहर कैमरे लगने से अपराधिक तत्वों में भय उत्पन्न होगा और इससे घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा इसके साथ ही क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओं के दौरान भी इन कैमरों की मदद से अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिल सकेगी।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी