पुलिस की सूझ -बूझ और कठोर परिश्रम से एक बहन और एक भाई को मिलाया पूरे परिवार और ग्रामवासियों ने पुलिस प्रशासन को दिया धन्यवाद

पुलिस की सूझ -बूझ और कठोर परिश्रम से एक बहन और एक भाई को  मिलाया पूरे परिवार और ग्रामवासियों ने पुलिस प्रशासन को दिया धन्यवाद


पुलिस की सूझ -बूझ और कठोर परिश्रम से एक बहन और एक भाई को  मिलाया पूरे परिवार और ग्रामवासियों ने पुलिस प्रशासन को दिया धन्यवाद

कटनी मध्य प्रदेश समाचार न्यूज।  वर्ष 2023 में गुमशुदा रामकुमारी लोधी के भाई  अशोक लोधी निवासी निवासी बाकल ने चौकी सलैया थाना रीठी में रिपोर्ट की थी कि उनकी बहन राजकुमारी लोधी बिना बताए घर से कहीं चली गई है पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन  के नेतत्व मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया डीएसपी के हेडक्वार्टर उमराव सिंह थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शक  पर की हर गुमशुदा की गंभीरता से जांच तलाश की जाए कि आदेश  दिये गये थे उकत आदेश के पालन में चौकी प्रभारी सलैया  ए एस आई विजेंद्र तिवारी ने उक्त गुमशुदा राजकुमारी लोधी की दास्यबी  डगराई थाना आरोन जिला गुना से अपने मुखबिर के माध्यम से  बुलाकर  की गई  पुछताछ के  वहीं  राजकुमारी ने परिजन  पति के साथ जाने को कहा तो पति को सुपुर्दगी मे दिया कटनी पुलिस के इस कार्रवाई से  सभी क्षेत्र वासी  पुलिस कार्यवाही से खुश है।ं परिवार के सभी लोगो ने तो एक ही छोड दी की अब राजकुमारी अब उनको नहीं मिलेगी लेकिन पुलिस ने अपनी जांज जारी राखी और सफलता भी मिली ।और पुलिस प्रशासन को पूरा गांव धन्यवाद देते थक नही रहें थे।

पुलिस की सूझ -बूझ और कठोर परिश्रम से एक बहन और एक भाई को  मिलाया पूरे परिवार और ग्रामवासियों ने पुलिस प्रशासन को दिया धन्यवाद

      मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post