माल वाहक वाहन में सवारी ले जाते पाये जाने पर बरही पुलिस द्वारा वाहन जप्त कर कार्यवाही हेतु भेजा मान.न्यायालय

 माल वाहक वाहन में सवारी ले जाते पाये जाने पर बरही पुलिस द्वारा वाहन जप्त कर कार्यवाही हेतु भेजा मान.न्यायालय 

माल वाहक वाहन में सवारी ले जाते पाये जाने पर बरही पुलिस द्वारा वाहन जप्त कर कार्यवाही हेतु भेजा मान.न्यायालय

 मध्य प्रदेश समाचार कटनी।पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक   संतोष डेहरिया एवं  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ श्री के.पी. सिंह के व्दारा  सभी थाना प्रभारियों को माल वाहक वाहनो में सवारी ले जाने से लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था

माल वाहक वाहन में सवारी ले जाते पाये जाने पर बरही पुलिस द्वारा वाहन जप्त कर कार्यवाही हेतु भेजा मान.न्यायालय

 जिसके तारतम्य में थाना बरही द्वारा आज दिनांक 04.04.24 को वाहन चैकिंग एव चालानी कार्यवाही के दौरान एक माल वाहक ट्रक क्र.MP 15 G 2832 में करीबन 20 से 25 लोगों को बैठाकर ले जाते पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत परमिट की शर्तों नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर  उक्त ट्रक मोटरव्हीकल एक्ट की धारा 66/192 के तहत जप्त कर  इस्तगासा तैयार  कर  अग्रिम कार्यवाही ह माननीय न्यायालय पेश किया जाता है । 


  उक्त संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी  शैलेन्द्र सिंह यादव , उप निरी. विनोदकांत , स.उ.निरी.रामसखा वर्मा, सउनि महेश प्रताप सिंह एवं वाहन चालक संजय पाडेय आदि थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही

माल वाहक वाहन में सवारी ले जाते पाये जाने पर बरही पुलिस द्वारा वाहन जप्त कर कार्यवाही हेतु भेजा मान.न्यायालय

       मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्याम लाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post