बरही पुलिस को मिलीबडी सफलता,वाहन चैकिंग के दौरान पकडा गांजा तस्कर
मध्य प्रदेश समाचारकटनी।पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ श्री के.पी. सिंह के व्दारा लगातार अवैध रुप से गांजा तस्करी करने वाले के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जो दिनांक 01/04/2024 को ग्राम पिपरिया कला सिनगौडी रोड पर सरप्राईज वाहन चैकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एम.पी. 54 जेड.ए. 4654 डीलक्स ब्लू ब्लैक कलर का चालक वहां पर पहुंचा जिसे चैकिग के दौरान हमराह स्टाफ की मदद से रोका गया
जो हेल्मेट नही लगाया जिसे रोकने पर वह तत्काल चालान कटाने हेतु निवेदन करने लगा , आम तौर पर यातायात नियमो का उल्लघन करने वाले चालक चालान कटवाने में हीला हवला करते है , किन्तु वह व्यक्ति शीघ्र पैसे निकालकर देने लगा जिसका नाम पता पूंछने पर अपना नाम दुर्गेश सिंह पिता राजकुमार सिंह रघवुशी निवासी घुनौर थाना वि.गढ जिला कटनी का होना जिसकी गतिविधि सग्दिध लगने पर उसकी पीठ पर लदे ग्रे ब्लैक रंग के बैग पर नजर पडने पर संदेह होने से बैग निलकवाकर चैक किया गया तो उसमें कत्थे कलर के टैप में लिपटे तीन पैकिट दिखे जिसे खोलकर चैक करने पर सूखी पत्तियां डंठल बीज जैसा अवैध मादक पदार्थ गांजा दिखायी दिया जिसे आरोपी दुर्गेश सिंह के व्दारा भी गांजा होना बताया ।
बैग में लगभग 03 किलो. कीमत 30000 रुपये पाया एवं आरोपी के कब्जे से मोटर सायकिल को मौके से जप्त किया गया कीमत 50000 कुल मसरूका 80000 रुपये है । आरोपी के विरुध्द के एन.डी.पी.एस.एक्ट के कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , उप निरी. शैलेन्द्र सिंह सेंगर , स.उ.निरी. महेश सिंह , आर. संतोष यादव , वाहन चालक संजय पाडेय आदि थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी