आदतन अपराधी अवैध कट्टे के साथ कुठला पुलिस की गिरफ्त में रातभर चली काम्बिंग गश्त में हुई बदमाशों की चैकिंग
मध्य प्रदेश समाचार कटनी। पुलिस अधीक्षक द्वारा भय एवं शांति पूर्ण वातावरण बनाये एवं अवैध शस्त्रो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को काम्बिंग गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिस परिंपेक्ष्य में कुठला पुलिस ने चार स्थाई वारंटियो को पकड़ा साथ ही गुण्डा बदमाशों को चैक किया । दिनांक 05.03.2023 के रात्रि कुठला पुलिस को एक सूचना मिली कि ट्रांसर्पोट नगर पुरैनी मे लाला उर्फ मुकेश निषाद निवासी इन्द्रानगर का अवैध रुप से कट्टा लिए आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है जो
लाला उर्फ मुकेश निषाद पिता लोकराज निषाद उम्र 24 निवासी इन्द्रानगर गली नं 06 थाना कुठला जिला कटनी के कब्जे से एक लोहे का देशी कट्टा 315 बोर का तथा पेंट के दाहिने जेब मे रखे 315 बोर का जिंदा कारतूस को जप्त कर अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना की गई अपराधी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय के आदेश से जिला जेल कटनी भेजा गया है । कांबिंग गस्त के दौरान कुठला पुलिस द्वारा 4 स्थाई वारंटी तामील करने के साथ-साथ आबकारी एक्ट के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए एवं थाना क्षेत्र के विभिन्न गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को चेक किया गया।
विशेष भूमिकाः पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक नरेन्द्र पटेल, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक अजय यादव एवं अन्य स्टाफ द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से आरोपी को कट्टा के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी