कलेक्टर श्री प्रसाद ने मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं और मतदाता पर्ची वितरण कार्य किया जाएगा
कटनी मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़। कलेक्टर अवि प्रसाद ने शुक्रवार को कई मतदान केंद्रो की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया और यहां भदौरा,बरछेका और बरेहटा में मतदाता पर्ची वितरण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने स्वयं कई मतदाताओं से मतदाता सूचना पर्ची मिलने की जानकारी ली। ग्रामीणों ने पर्ची प्राप्त होने की बात बताई।कलेक्टर श्री प्रसाद ने भदौरा में उत्तम सिंह और रमेश विश्वकर्मा से जब मतदाता पर्ची प्राप्त होने की जानकारी ली तो , इस पर दोनों व्यक्तियों ने अपने जेब में रखी अपनी और परिजनों की मतदाता पर्ची निकाल कर कलेक्टर को दिखाया। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने ग्रामीणों को समझाईश दी की मतदान अवश्यक करें।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर शहडोल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शामिल जिले के बडवारा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचना पर्ची का वितरण कार्य सतत जारी है। मतदाताओं को विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची वितरित की जा रही है।मतदाताओं की सुविधा के लिए वितरित की जा रही मतदाता सूचना पर्ची करीब आठ गुणा छह इंच की है ।लोकसभा चुनाव के लिये मतदाता पर्चियों में या मतदाता सूचना पर्ची (वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप) पर एक तरफ मतदाता का विवरण, मतदान केंद्र का स्थान, मतदान की तिथि, समय और मतदान केंद्र स्थान का नक्शा है ।
साथ ही मतदान के लिए “ क्या करें “ और “क्या नहीं करें“ से संबंधित जानकारी मुद्रित की गई है। मतदाता सूचना पर्ची पर क्यू आर कोड भी अंकित किया गया है, ताकि “ बूथ ऐप्प“ का उपयोग कर संबंधित भाग के निर्वाचन के विवरण को खोजने अथवा मिलाने में मदद प्राप्त की जा सके। क्यू आर कोड की जानकारी को वोटर हेल्प लाइन ऐप्प की मदद से भी देखा जा सकेगा। क्यू आर कोड स्कैन करने पर वही जानकारी होगी, जो मतदाता सूचना पर्ची पर प्रिंट की गई है।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी