कटनी पुलिस द्वारा प्रभावी कांबिंग गस्त में सख्त एक्शन कार्यवाही
मध्य प्रदेश समाचारकटनी।आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने व आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन के निर्देश पर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के पर्यवेक्षण में जिला कटनी में समस्त थानों में दिनांक 04-05/04/2024 की रात्रि कांबिंग गश्त के दौरान कार्यवाही की गई।कांबिंग गश्त में शामिल पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी- 193
कार्यवाही
गिरफ्तारी वारंटी- 48 गिरफ्तार ,
स्थाई वारंटी- 32 गिरफ्तार ,
गुंडा चेकिंग -56 चेक किए गए
जिला बदर चेकिंग -04 चेक किए गए
निगरानी बदमाश- 45 चेक किए गए
जेल रिहाई - 07 चेक किए गए
आबकारी अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरण - 33 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।जुआ अधिनियम के अंतर्गत 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही - 21 संदिग्धों पर हुई धारा 151 CRPC के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, धारा 110 सीआरपीसी के तहत 20 प्रकरणों में प्रकरण पंजीबद्ध कर 20 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। एवं धारा 107/116 सीआरपीसी के तहत 49 प्रकरणों में 49 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।