थाना स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर भारी मात्रा मे अवैध शराब जप्त की गई।
मध्य प्रदेश समाचार कटनी। लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन में तथा एस,डीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया के द्वारा अपने थाने की टीम के साथ दिनांक 07.04.24 को अलग अलग स्थानो पर दबिश दी गयी जिसमे ग्राम नैगंवा मे आरोपी
प्रेम बाई पति श्रीनात सपेरा , क्रीति बाई पति ज्वाला सपेरा , ज्वाला पिता नेतानाथ सपेरा , संजू सपेरा पिता राजू सपेरा सभी निवासी नैगंवा के कब्जे से 5-5 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कुल 20 लीटर कीमती करीब 8000 रूपये की जप्त की गयी एवं 22 प्लास्टिक के गुम्मो मे भरा लहान मिलने पर मौके पर पंचनामा तैयार कर लगभग 300 किलो लहान कीमती 6000 रूपये का नष्ट किया गया ।
अवैध शराब पकड़ने मे उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया , उनि संतराम यादव , उनि काशीराम झारिया , सउनि केशव दुबे , प्र.आर. आशीष आर्मो ,प्र.आर. अनिल विश्वकर्मा , आर . रजनीश तेकाम . अभिषेक सिंह , आर सौरभ , आर. यूसुफ , आर. दुर्गेश विश्वकर्मा ,आर बृजेश सिंह , म.आर. नेहा की सराहनीय भूमिका रही ।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी