आदर्श आचार संहिता परिपालन के दौरान बरही पुलिस व्दारा भारी मात्रा में किया गया कैश जप्ती की कार्यवाही
मध्य प्रदेश समाचारकटनी।पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस के व्दारा आदर्श आचार संहिता के दौरान बरही पुलिस व्दारा भारी मात्रा में किया गया कैश जप्त की कार्यवाही।
विवरण । पुलिस अधीक्षक कटनी के व्दारा सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था कि आचार संहिता के नियमो का कडाई से पालन कराया जाना एवं आवागमन के माध्यम से रुपये पैसो बडी मात्रा में एवं चुनाव प्रचार को प्रभावित करने वाली वस्तुओ का परिवहन होने पर कठोर कार्यवाही की जाये जो वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन पर थाना बरही के व्दारा थाने के सामने सरप्राईज वाहन चैंकिग के दौरान मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 50 जेड.सी. 4855 का रोककर चैक किया गया तो उसके पास एक बैग में रुपये भरे मिले जिसे निकालकर चैक किया गया तो कुल 450000/ रुपये थे जिसके संबंध में पूछतांछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम नीरज पिता सुरेन्द्र कुमार उम्र 30 साल निवासी बरही थाना बरही का होना बताया एवं घर से ट्रेक्टर खरीदने हेतु बरही से कटनी ले जाना बताया उक्त पैसो के संबंध में पूंछने पर वैध दस्तावेज पेश करने पर उक्त रुपये जप्त कर मौके पर ही सुपुर्द किये गये
भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , उप निरी. शैलेन्द्र सिंह सेंगर , उप निरी. विनोद कांत सिंह , आर. अवधेश प्रताप सिंह , आर. जगत सिंह आर. विवेक श्रीवास्तव , वाहन चालक संजय पांडे, की मुख्य भूमिका रही।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी