जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवर और आधा दर्जन मोबाइल किया जप्त

जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवर और आधा दर्जन मोबाइल किया जप्त

जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवर और आधा दर्जन मोबाइल किया जप्त

मध्य प्रदेश समाचार कटनी।रेलवे स्टेशन के आउटर पर चोरी के इरादे से खड़ा था युवक युवक पकड़ा तो खुली कई चोरिया रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत प्लेटफार्म व चलित ट्रेनों, आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोक थाम एवं पतारसी हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर श्री इसरार मंसूरी, लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निरी. अरूणा वाहने जीआरपी थाना कटनी एवं जीआरपी थाना कटनी के स्टाफ का नेतृत्व थाना प्रभारी जीआरपी कटनी निरी. अरूणा वाहने द्वारा किया जा रहा है।दिनांक 09/04/2024 को आगामी लोकसभा चुनाव एवं शारदीय नवरात्र मैहर मेले को मद्देनजर रखते हुए रेलवे स्टेशनों एवं आउटर्स की आकस्मिक चेकिंग लगातार की जा रही है चेकिंग के दौरान ट्रेक गस्त करते समय सागर पुलिया के पास कटनी आउटर पर एक लड़का पुलिस को अपनी तरफ आते देख भागने का प्रयास किया जिसे पकड़ कर थाना लाकर नाम पता पूछने पर अपना नाम आयुष उर्फ निक्की उर्फ मंकी राजपूत पिता राम केश राजपूत उम्र 30 साल निवासी प्रेम नगर कटंगी थाना कटंगी जिला जबलपुर हाल ठाकुर मोहल्ला प्रेमवति का मकान चाका थाना कुठला जिला कटनी का रहने वाला बताया थाना हाजा के अपराधों के विषय में पूंछे जाने पर दिनांक- 30/12/2023 को ट्रेन उत्कल एक्सप्रेस से यात्रा कर रही बिलासपुर छ.ग. निवासी श्रीमति स्वाती खण्डेलवाल का

जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवर और आधा दर्जन मोबाइल किया जप्त

 लेडीज पर्स, दिनांक 09/03/2024 को ट्रेन कानपुर लोकमान्य तिलक से यात्रा कर रहे दीपक रमेश दिवाकर निवासी बिडलवाडी महाराष्ट्र का एक बैग चोरी करना स्वीकार किया व चोरी किये सामान अपने घर में रखे होना बताया जिसके अनुसार तीन नग सोने जैसी पीली धातु की अंगूठी क्रमशः वजन 3 ग्राम, 2 ग्राम, 1.5 ग्राम कुल कीमती 47450 रूपये का, एक सोने जैसी पीली धातु की रस्सीनुमा चैन वजन करीब 5 ग्राम कीमती 36500/- रूपये का जप्त किया गया व अन्य सामान चोरी का रखा पाये जाने से चोरी की सम्पत्ति होने के संदेह में 6 नग मोबाईल विभिन्न कम्पनियों के कीमती 106000/-रु. का व तीन सोने जैसी पीली धातु के लाकेट तीनों का वजन करीब 2 ग्राम कीमती 14600/- रूपये एवं एक जोड पायल चाँदी जैसी सफेद धातु की वजन करीब 86 ग्राम कीमती 7000 रूपये का, एक जोड चाँदी जैसी सफेद धातु की बिछिया वजनी करीब 8 ग्राम कीमती 600/- रूपये का कुल कीमती 128200/- रूपये का मशरूका चोरी की सम्पति होने के संदेह में धारा 41(1-4) जा फी / 379 भादवि के तहत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के पास से कुल 212150/- रूपये का मशरुका बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जाता है।टीमः उप निरीक्षक अनिल मरावी, उनि अजय सिंह, ASI रघुवर झारिया, प्र.आर. मनोज मिश्रा, प्र.आर. नन्हे लाल प्र.आर. राघवेन्द्र शर्मा, आर. सरफारज खान, आर. प्रवीण तिवारी, आर शिवेन्द्र सिंह, आर. मुकेश पाण्डेय, म. आर. ज्योति तिवारी, म.आर. आकृति मिश्रा की अहम भूमिका रही।

जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवर और आधा दर्जन मोबाइल किया जप्त

       मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post