कुठला पुलिस ने दहशत गर्द को,दबोचा,छुरा लिए घूम रहा वारंटी, अब पुलिस की गिरफ्त
मध्य प्रदेश समाचार कटनी। पुलिस अधीक्षक द्वारा भय एवं शांति पूर्ण वातावरण बनाये एवं अवैध शस्त्रो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । जिस परिंपेक्ष्य में कुठला पुलिस ने दिनांक 09.04.2024 के कुठला पुलिस को एक सूचना मिली कि इन्द्रानगर गली नं.06 कम्पलेक्स के पीछे एक व्यक्ति धारदार चाकू लिये नीले टी शर्ट एवं हरा छीटदार हाफ चड्डा पहने हुये कोई घटना करने के आशय से घूम रहा है और आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है जो किशन निषाद पिता इन्द्रभान
निषाद उम्र 25 साल निवासी इन्दानगर थाना कुठला जिला कटनी के कब्जे से चाकू को जप्त कर अपराध धारा 25(2) आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना की गई । मामले के उक्त आरोपी का गिरफ्तारी वारंट मानननीय न्यायालय द्वारा पूर्व में जारी किया गया था जो उक्त वारंट की गिरफ्तारी सुमार कर अपराधी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय के आदेश से जिला जेल कटनी भेजा गया है।
विशेष भूमिकाः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन जी के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डहरिया व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक ताहिर खान, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी एवं हर्षुल मिश्रा द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से आरोपी को कट्टा के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी