आधा दर्जन ग्राम पंचायतो में,निवार चौकी पुलिस ने एसएसबी के जवानों के साथ किया फ्लैग मार्च, लोकसभा चुनाव को लेकर बढ़ी चौकसी
कटनी मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए जिला पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी क्रम में निवार, बिचुआ, जरवाही, मे शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान का संदेश देने के लिए पुलिस एसएसबी टीम के साथ फ्लैग मार्च कर के परिस्थितियों का जायजा लिया।
फ्लैग मार्च को लेकर जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी दुर्गेश तिवारी ने कहा की शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में एसएसबी की विशेष सशस्त्र टुकड़ी के साथ थाना माधव नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान टीम को क्षेत्र की परिस्थितियों से अवगत कराया गया।
उन्होंने कहा कि चुनाव में शांति व सुरक्षा कायम रखने के साथ लोगों को भय मुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शहडोलसंसदीय सीट के लिए 19 अप्रेल को मतदान होना है लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष व निर्भीक होकर करे इसके लिए निवार चौकी क्षेत्र मे पुलिस ने एसएसबी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा का संदेश दिया।
फ्लैग मार्च निवार मे चौकी प्रांगण से शुरू हुआ जो मुख्य बाजार से मुख्य तिराहा पहुंचा जहां व्यापारियों और आम जनता को सुरक्षा व शांति का भरोसा दिया गया।