राहत समर्पण सेवा समिति के 1 वर्ष पूर्ण होने पर समिति के सदस्यों एवं सिविल अस्पताल स्टॉफ द्वारा प्रथम वर्षगांठ मनाई गई
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में उपस्थित सभी मरीजों और उनके साथियों को फल एवं स्वल्फाहार वितरण करके खुशी मनाई गईकार्यक्रम में उपस्थित डॉ. विनोद कुमार जी (BMO), डॉ. धनेश्वरी सिंह जी (Gynecologist), डॉ. डेनियल परमार (MO), डॉ. गुलसर अहमद, सीनियर नर्सिंग ऑफिसियर रत्ना ठाकुर जी, नर्सिंग ऑफिसियर प्रभा देवी जी, प्रिया जी प्रीति पटेल जी *एवं समिति के मेम्बर — डॉ. शारदा प्रसाद साहू जी (अध्यक्ष), डॉ.विपिन पटेल जी(उपाध्यक्ष), देवनारायण मौर्य (प्रबंधकरणी समिति) डॉ. प्रियांश जैन जी (मानव संसाधन प्रमुख), दीपक कुमार की उपस्थित में.....
मार्गदर्शक सत्याराम साहू (कोषाध्यक्ष), खेमराज (सचिव), कार्तिकेय तिवारी (सह.सचिव) और विकास कोरी जी राज शुभम चतुर्वेदी जी प्रदेश संयोजक के मार्गदर्शक में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
हमारी समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष में अनेकों ब्लड कैंप, आई स्क्रीन कैंप, स्कूल स्क्रीनिंग कैम्प, बहुत लोगों को स्वास्थ में मदद एवं अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम के लोगों की मदद बहुत से लोगो की जान बचाई गई है,
और हमारी समिति ने आंगे भी ऐसे ही अनेकों नेक कार्य करने का संकल्प भी लिया हैं
आपका साथ और सहयोग हमारी हिम्मत को कईगुना ज्यादा कर देता हैं
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी