जिले में अब तक 10576 किसानों से 64 हजार 872 मेट्रिक टन गेहूं उपार्जित कृषकों को उनके खाते में हुआ 42 करोड रुपए का भुगतान
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2024- 25 के अंतर्गत स्थापित कुल 85 गेहूं खरीदी केन्द्रों के माध्यम से 44 हजार 290 पंजीकृत किसानों में से अब तक 10 हजार 576 पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य 2400 रूपये मूल्य पर पर 64872 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। इस प्रकार कुल खरीदी का 27 प्रतिशत 42 करोड रूपये का भुगतान भी कृषकों को उनके खाते में किया जा चुका है। जिले में अब तक 17564 कृषकों द्वारा स्लॉट की बुकिंग की जा चुकी है।
जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार ने बताया कि उपार्जन कार्य के दौरान गोदाम स्तरीय 32 उपार्जन केन्द्रों से 24784 मैट्रिक टन गेंहूॅ का उपार्जन किया जाकर 21496 मैट्रिक टन 86.73 प्रतिशत गेंहूं का परिवहन भी किया जा चुका है। जबकि समिति स्तरीय 53 उपार्जन केन्द्रों में 40088 मैट्रिक टन गेंहूूं का उपार्जन किया जाकर 32660 मैट्रिक टन 83.15 प्रतिशत गेंहूं का परिवहन किया जा चुका है। इस प्रकार कुल 7428 मैट्रिक टन परिवहन होना ही शेष है। इसके साथ ही 46338 कृषकों को स्वीकृति पत्रक भी जारी किये जा चुके है। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर राजस्व, खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा निरन्तर भ्रमण कर खरीदी केन्द्रों में कार्य का जायजा लिया जा रहा है।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी