14 साल पुराने स्थाई वारंटी को जीआरपी पुलिस ने,दबोच करकटनी न्यायालय में कियापेश
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।दिनांक 5/5/24 को माननीय न्यायालय श्रीमती पूर्णिमा सिंह बघेल जेएमएफसी न्यायालय कटनी के प्रकरण क्रमांक 3184/10 अपराध क्रमांक 169/10 धारा 379, 356, 34 आईपीसी के स्थाई वारंटी सीता घसिया पिता नीरज घसिया निवासी महेंद्रगढ़ जिला कोरिया एवं स्थाई वारंटी सुमन उर्फ लक्ष्मी उर्फ बबली घसिया पिता राजेश घसिया निवासी महेंद्रगढ़ थाना महेंद्रगढ़ जिला कोरिया छत्तीसगढ़ की तलाश करते स्थाई वारंटी की सकुनत पर पहुंचे जो स्थाई वारंटी सकुनत पर दस्तयाब हुई जिन्हें विधिवत अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया जाता है। स्थाई वारंटी को तामील करने में थाना जीआरपी कटनी निरीक्षक अरुणा वाहने, सहायक उप निरीक्षक निर्दोष टोप्पो, प्रधान आरक्षक 429 राघवेंद्र शर्मा, आरक्षक 544 सरफराज खान, महिला आरक्षक 232 ज्योति तिवारी, चौकी जीआरपी अनूपपुर से महिला आरक्षक 296 प्रीति विश्वकर्मा थाना मनेंद्रगढ़ स्टाफ प्रधाना आरक्षक 28 मुनेश्वर राम भगत, आरक्षक 185 उत्तर कुमार म. आरक्षक 162 दिनको तिर्की की सराहनीय भूमिका रही
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी