कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराए जाने भारत तिब्बत सहयोग मंच 26 वां स्थापना दिवस रजत जयंती मनाई गई।

 कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराए जाने भारत तिब्बत सहयोग मंच 26 वां स्थापना दिवस रजत जयंती मनाई गई।

कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराए जाने भारत तिब्बत सहयोग मंच 26 वां स्थापना दिवस रजत जयंती मनाई गई।

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़  कटनी/जिला इकाई कटनी, महाकौशल प्रांत (मध्य क्षेत्र) द्वारा भव्यता,दिव्यता के साथ रजत जयंती समारोहसंपन्न हुआ।भारत तिब्बत सहयोग मंच जिला इकाई कटनी के तत्वावधान में स्थापना का रजत जयंती वर्ष समारोह  चीन तिब्बत पर कब्जा छोड़े,चीनी सामान का बहिष्कार हो , कैलाश मानसरोवर भगवान शिव का धाम हम मुक्त करायेंगे आदि ‌नारों के साथ प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की स्तुति एवं हनुमान चालीसा के शपालसिंह के सस्वर पाठ केसाथ मध्यक्षेत्र संयोजक(म प्र, छ ग)गिरिराज किशोर पोद्दारपूर्व विधायक के मुख्य आतिथ्य, कटनी जिले के जिलाध्यक्ष  रामदयाल गुप्ता कीअध्यक्षता, मुख्य वक्ता मुकेश  चंदेरिया, महाकौशल प्रांत संयोजक महिला विभाग श्रीमतीकिरण पोद्दार, महाकौशल प्रांत समन्वयक श्रीकांत पोद्दार, अधिवक्ता महिला विभाग जिलाध्यक्ष श्रीमति तृप्ति ताम्रकार अधिवक्ता युवा विभाग जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह केविशिष्ट आतिथ्य में भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती की मूर्ति का पूजन,दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ हुआ।जलाभिषेक अभियान प्रभारी पं दिलीप मिश्रा जी द्वारा स्वस्तिवाचन पीहू श्रीवास्तव द्वारा स्वागत नृत्य,युवाध्यक्ष नरेंद्र सिंह द्वारा स्वागत उद्बोधन,श्रीमती उर्मिला चौरसिया द्वारा नमो मीश मीशान,शिव स्तुति की प्रस्तुति दी गई। मित्र विहार कालोनी, खिरहनी पोद्दार हाउस हॉल मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराए जाने भारत तिब्बत सहयोग मंच 26 वां स्थापना दिवस रजत जयंती मनाई गई।

 संगठन प्रेरणा गीत  श्रीकांत‌ पोद्दार द्वारा,मुकेश चंदेरिया द्वारा भारत तिब्बत सहयोग मंच संगठन का परिचय,  प्रबुद्ध वर्ग प्रकोष्ठ जिला संयोजक, सुभाष चन्द्र चौरसिया अध्यक्ष रेल्वे पेंशनर्सएसोसिएशन)द्वारा चीन से भारत की सुरक्षा को उत्पन्न स्थितियों पर उद्बोधन दिया गया। महिला विभाग की श्रीमती रीता अग्रवाल ने भारत तिब्बत सहयोग मंच में महिलाओं की सहभागिता, श्रीमति किरण पोद्दार ने संगठन के वार्षिक कार्यक्रमों कीजानकारी प्रदान की। जिला मंत्री महिला विभाग श्रीमती वंदना मिश्रा ने स्वच्छता के महत्व पर, गौ सेविका सुश्री अमिता श्रीवास् ने पर्यावरण एवं हिमालय की सुरक्षा के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि मुझे चीनियों से ऐसी एलर्जी है कि मैं चाय में चीनी नहीं डालना चाहती,संसार में कोरोना फैलाने के लिए चीनियों को कीड़े पड़ने का श्राप भी नहीं दे सकती क्योंकि उनके नाश्ते की व्यवस्था हो जाने का डर है। जिला उपाध्यक्ष महिला विभाग श्रीमती मंजुला अग्रवाल ने जल संरक्षण की महती आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए। मध्यक्षेत्र संयोजक श्री गिरिराज किशोर पोद्दार द्वारा संगठन के लक्ष्य,उद्देश्य की प्राप्ति हेतु संकल्प करवाकर संगठन की विशेष जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम की रोचकता,गरिमा प्रवर्धित करने शिव‌ स्तोत्र का गायन सुश्री छवि सोनी द्वारा एवं ताण्डव नृत्य सुश्री चेतना बरसैंया ने प्रस्तुत कर कार्यक्रम को ऊंचाई तक पहुंचाया। कार्यक्रम में उपस्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुब्बाराव का एवं केगर्ल्स कॉलेज प्राध्यापक श्रीमती रीना मिश्रा  एवं की,दिनेश मिश्रा जी का भारत तिब्बत सहयोग मंच का दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया गया।इशिता म्यूजिकल ग्रुप,आर्केस्ट्रा निर्देशक दिलीप विश्वकर्मा के निर्देशन‌ में आर एस नामदेव, राजेश बडारिया, महेश अय्यर , कैलाश त्रिपाठी,शंकर यादव ,यशपाल सिंह , राजू सिंह,साइमन जोसफ,

एस पी विश्वकर्मा एवं दिलीप विश्वकर्मा द्वारा सुमधुर स्वरों में राष्ट्रप्रेम, देवभक्ति देशभक्ति के गीतों का गायन कर समारोह को भाव विभोर कर दिया गया।

कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराए जाने भारत तिब्बत सहयोग मंच 26 वां स्थापना दिवस रजत जयंती मनाई गई।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे श्री रामदयाल गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त हुए कहा कि हमारे उद्देश्य निश्चित रूप से उत्तम हैं, इनकी‌ प्राप्ति हमारी एकता, हमारी जागरूकता एवं धैर्य के साथ आगे बढ़ने से ही सम्भव है।

अतः हमें इन पर ध्यान केंद्रित कर ही आगे बढ़ना होगा। 

कार्यक्रम के दौरान रामदयाल गुप्ता ने कार्यालय प्रभारी हेतु विनय कन्देले के नाम की भी घोषणा की, कार्यक्रम का सफल संचालन पर्वत सिंह परिहार ने किया।सह प्रचार प्रमुख

सागर ताम्रकार द्वारा 

कार्यक्रम की फोटोग्राफी की गई।कार्यक्रम में  प्रिया पोद्दार, साधना सोनी,मोहनी बरसैंया, विदुषी सोनी,विभा कन्देलेसपना श्रीवास्तव, सरिता रुंगटा,राजू अग्रवाल , और अखिलेश दुबे,डा रीना मिश्रा,उमासिह , आशा परिहार, प्रीति वर्मा, लता अग्रवाल,जिला मंत्री मोहनलाल सोनी,भगवत विश्वकर्मा,डा वाइ सुब्बाराव,वी पी नामदेव गीतांजलि कला, श्रीमती गीता नामदेव, दिनेश कुमार मिश्रा, आशीष तिवारी, संजय कुमार बक्शी,डा एम एस चंदेल, शिवेंद्र सिंह चंदेल ,नवीन गुप्ता, चंद्रशेखर अग्निहोत्री,राजा हाके, संतोष उसरेठे, घनश्याम चौधरी, प्रमोद खंपरिया पत्रकार, एवं ,डा रामप्रकाश तिवारी की विशिष्ट उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराए जाने भारत तिब्बत सहयोग मंच 26 वां स्थापना दिवस रजत जयंती मनाई गई।

     मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post