जिले में अब तक 30 हजार 624 मैट्रिक टन गेहूं उपार्जित किसानों को किया गया 12 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान79 फीसदी से अधिक गेहूं का हो चुका परिवहन उपार्जन कार्य में तहसील ढीमरखेड़ा अव्वल

 जिले में अब तक 30 हजार 624  मैट्रिक टन गेहूं उपार्जित किसानों को किया गया 12 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान79 फीसदी से अधिक गेहूं का हो चुका परिवहन उपार्जन कार्य में तहसील ढीमरखेड़ा अव्वल
 
जिले में अब तक 30 हजार 624  मैट्रिक टन गेहूं उपार्जित किसानों को किया गया 12 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान79 फीसदी से अधिक गेहूं का हो चुका परिवहन उपार्जन कार्य में तहसील ढीमरखेड़ा अव्वल

मध्य प्रदेश समाचारन्यूज़कटनी ।रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए जिले में इस साल बुधवार 1 मई की स्थिति में 30 हजार 624 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर उपार्जित गेहूं का किसानों को अब तक 12 करोड़ रुपए का भुगतान जे.आई.टी पोर्टल के माध्यम से आधार लिंक बैंक खाते में कर दिया गया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने शेष किसानों को भुगतान की कार्यवाही सहित उपार्जित गेंहूं का परिवहन  कार्य निरंतर जारी रखनें के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है

जिले में अब तक 30 हजार 624  मैट्रिक टन गेहूं उपार्जित किसानों को किया गया 12 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान79 फीसदी से अधिक गेहूं का हो चुका परिवहन उपार्जन कार्य में तहसील ढीमरखेड़ा अव्वल

जिले में इस वर्ष 85 खरीदी केंद्रों के माध्यम से किये जा रहे उपार्जन कार्य के दौरान समर्थन मूल्य पर अब तक 4 हजार 773 किसानों से एक लाख 30 हजार 624 मेट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जाकर 24 हजार 239 मैट्रिक टन गेहूं का परिवहन किया जा चुका है जो उपार्जित गेहूं का 79 फीसदी से भी अधिक है, तथा 6 हजार 385 मैट्रिक टन गेहूं का परिवहन होना बाकी है।राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य 20 मई 2024 तक जारी रहेगा। जिले में इस वर्ष 85 खरीदी केंद्रों के माध्यम से उपार्जन कार्य किया जा रहा है। किसानों को गेहूं का 2400 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दिया जा रहा है।ढीमरखेड़ा तहसील अव्वल समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के मामले में ढीमरखेड़ा तहसील जिले में अव्वल है। यहां के 1982 किसानों से 11 हजार 782 मेट्रिक टन गेहूं उपार्जन किया जा चुका है।

जिले में अब तक 30 हजार 624  मैट्रिक टन गेहूं उपार्जित किसानों को किया गया 12 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान79 फीसदी से अधिक गेहूं का हो चुका परिवहन उपार्जन कार्य में तहसील ढीमरखेड़ा अव्वल

 जबकि बहोरीबंद तहसील में 1684 किसानों से 10 हजार 921 मेट्रिक टन और कटनी तहसील में 119 किसानों से 941 मेट्रिक टन गेहूं, बड़वारा तहसील में 37 किसानों से 197 मेट्रिक टन और बरही तहसील में 141 किसानों से 873 मैट्रिक टन तथा रीठी तहसील में 255 किसानों से 1 हजार 570 मेट्रिक टन गेहूं और विजयराघवगढ़ तहसील में 142 किसानों से 1 हजार 312 मेट्रिक टन गेहूं तथा स्लीमनाबाद तहसील में 413 किसानों से 3 हजार 28 मेट्रिक टन गेहूं उपार्जित किया जा चुका है।

जिले में अब तक 30 हजार 624  मैट्रिक टन गेहूं उपार्जित किसानों को किया गया 12 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान79 फीसदी से अधिक गेहूं का हो चुका परिवहन उपार्जन कार्य में तहसील ढीमरखेड़ा अव्वल

      मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post