जिला जेल में कैदी की संदिग्ध मौत शराब के एक मामले में 4 मई को गया था जेल झर्रा टिकुरिया निवासी रक्कू उर्फ भार

 जिला जेल में कैदी की संदिग्ध मौत शराब के एक मामले में 4  मई को गया था जेल झर्रा  टिकुरिया निवासी रक्कू उर्फ भारती

जिला जेल में कैदी की संदिग्ध मौत शराब के एक मामले में 4  मई को गया था जेल झर्रा  टिकुरिया निवासी रक्कू उर्फ भारती

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। 4 मई को अवैध शराब के एक मामले में जेल गए झर्रा टिकुरिया निवासी कैदी राकेश उर्फ रक्कू भारती की कटनी जिला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर सामने आ रही है।यह है घटनाक्रम

रंगनाथ पुलिस के द्वारा विगत तीन एवं चार मई की दरम्यानी रात को भारत चौक झर्रा टिकुरिया निवासी 38 वर्षीय राकेश उर्फ रक्कू पिता मंगी लाल भारती को 350 पाव अवैध देशी शराब सहित पकड़ा गया था, जिसके बाद उसे न्यायालय के आदेश पर कटनी जेल में दाखिल कराया गया था। कटनी जिला जेल के बैरक नंबर एक में उसे रखा गया था। बताया जाता है कि आज 7 मई के तड़के जेल के कर्मचारी रक्कू को अचेत अवस्था में लेकर शासकीय जिला अस्पताल पहुंचे थे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मारपीट की चर्चाएं सरगर्म

रक्कू की मौत को लेकर यह बात भी सामने आ रही है कि किसी पुराने विवाद को लेकर जेल के अंदर कुछ कैदियों ने उसके साथ मारपीट की जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई। इसके अलावा जेल प्रबंधन का कहना है कि रक्कु के साथ मारपीट होने जैसी कोई घटना अभी तक संज्ञान में नहीं आई है। प्रारंभिक तौर पर ड्यूटी में तैनात लोगों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक रात लगभग 2 बजे रक्कू ने अपने बैरक के अंदर पानी पिया था। पानी पीने के बाद उसका शरीर शिथिल पड़ गया। जब उसकी ज्यादा तबियत बिगड़ गई तब उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जांच के बाद सामने आएगी सच्चाई

विचाराधीन कैदी रक्कू की मौत मारपीट के कारण हुई या फिर स्वास्थ्य कारण से इसका खुलासा शव परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। जेल प्रबंधन के द्वारा मृतक का शव परीक्षण कराते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।इनका कहना है

कटनी जिला जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी ने घटनाक्रम के संबंध में बातचीत करते हुए कहा कि कटनी जेल के बैरक नंबर एक में कैद विचाराधीन कैदी राकेश उर्फ रक्कू भारती को अचेत अवस्था में शासकीय जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि रात 2 बजे मृतक कैदी ने पानी पिया था पानी पीने के बाद ही उसका स्वास्थ्य अचानक से बिगड़ने लगा और वह कुछ देर बाद अचित हो गया था। प्रारंभिक तौर पर मारपीट होने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। जेल प्रबंधन द्वारा कैदी की मौत के मामले को लेकर न्यायिक जांच कराने के लिए पत्र लिखा गया है।

जिला जेल में कैदी की संदिग्ध मौत शराब के एक मामले में 4  मई को गया था जेल झर्रा  टिकुरिया निवासी रक्कू उर्फ भारती

     मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post