ठेकेदार एवं नगर निगम की लापरवाही आई सामने सीवर लाइन का काम बना मुसीबत रामनगर निवासी के घर में आई दरारें पीड़ित ने की शिकायत

 ठेकेदार एवं नगर निगम की लापरवाही आई सामने सीवर लाइन का काम बना मुसीबत रामनगर निवासी के घर में आई दरारें पीड़ित ने की शिकायत

ठेकेदार एवं नगर निगम की लापरवाही आई सामने सीवर लाइन का काम बना मुसीबत रामनगर निवासी के घर में आई दरारें पीड़ित ने की शिकायत

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी | बनी बनाई सड़कों को सीवर लाइन के नाम पर किस तरह बर्बाद किया जाता है यह बात नगर वासियों से छुपी नहीं है ऊपर से सीवर लाल का कार्य करते समय कई घरों में दरारें आ रही हैं और  निब कमजोर हो रही है न जाने बरसात में क्या हाल होगा इस पर नगर निगम प्रशासन लापरवाही बरत रहा है जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है इसी कड़ी में सीवर लाइन की खुदाई से रामनगर में धसी रोड, निवासियों के मकानों पर मड़रा रहा खतरा, नहीं कर रहे सीवर लाईन कार्य करने वाले रोड की मरम्मत, रहवासी ने की नगर व जिला प्रशासन को शिकायत 

ठेकेदार एवं नगर निगम की लापरवाही आई सामने सीवर लाइन का काम बना मुसीबत रामनगर निवासी के घर में आई दरारें पीड़ित ने की शिकायत

शहर में सीवर लाइन के कार्य में लापरवाही का खामियाजा रोड से लेकर लोगो के मकानों तक आ पहुंचा जिसके चलते रहवासियों को कई तरह की परेशानियो का सामना करना पड़ रहा जिसका विरोध कई पार्षदों ने भी जताया है है क्योंकि  सीवर लाइन के चलते जगह जगह मिट्टी डाल कर छोड़ दी जाती है और कही कही खुदाई के चलते रोड धसने से लोगो के मकानों की दीवारों में दरार दिख जिसके चलते लोगो को खतरा वना हुआ है 

ठेकेदार एवं नगर निगम की लापरवाही आई सामने सीवर लाइन का काम बना मुसीबत रामनगर निवासी के घर में आई दरारें पीड़ित ने की शिकायत

आपको बता दे ऐसा ही एक केस इंद्रा गाँधी वार्ड के राम नगर कॉलोनी का है जहाँ पर लगभग दो वर्ष पहले आर सी सी रोड का निर्माण हुआ था जिसकी हालत सीवर लाइन के चलते जर्ज़र अवस्था में हो गईं है जिसके चलते सतीश नायक ने नगर निगम कमिश्नर एवं जिला कलेक्टर को शिकायत दी गईं है उस में स्पस्ट बताया गया है कि सीवर लाइन के कर्मचारी के द्वारा खोदी गईं सड़क के चलते रोड धसने से हमारे मकान की दीवार एवं सेप्टिक टेंक में दरार आ गईं है लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते ना ही सड़क को दुरस्त किया गया है वहा कार्यरत कर्मचारी का कहना की ये हमारा काम नहीं आप स्वंम ही करा लीजिये ऐसा कहकर आगे बढ़ जाते है जिसके चलते नगर निगम व जिला प्रशासन को शिकायत दी गईं है अब देखना ये है नगर निगम व जिला प्रशासन ठेकेदार को क्या आदेशित करते है गौरतलब हैं की बरसात सर पर है और लोगों को डर सता रहा है की कही सड़क धसने की वजह से कोई हादसा ना हो जाए

ठेकेदार एवं नगर निगम की लापरवाही आई सामने सीवर लाइन का काम बना मुसीबत रामनगर निवासी के घर में आई दरारें पीड़ित ने की शिकायत

      मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post