धरा में सब धरा रह जायेगा सिर्फ प्रेम है जो साथ जाएगा गताखेड़ा की धर्म सभा मे आयोजित हुआ श्रीकृष्ण विवाह उत्सव

धरा में सब धरा रह जायेगा सिर्फ प्रेम है जो साथ जाएगा गताखेड़ा की धर्म सभा मे   आयोजित हुआ श्रीकृष्ण विवाह उत्सव

धरा में सब धरा रह जायेगा सिर्फ प्रेम है जो साथ जाएगा गताखेड़ा की धर्म सभा मे   आयोजित हुआ श्रीकृष्ण विवाह उत्सव

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। धरा में सब धरा रह जायेगा सिर्फ प्रेम है जो साथ जाएगा। अतः  छल प्रपंच से दूर रहे सभी में ईश्वर का ही  का वास है यही मन भाव रखें कुछ ऐसे पवित्र विचार के साथ आयोजित श्रीमद्भागवत कथा  की धर्म सभा मे  पांचवे दिन व्यास पीठ से प्रवचन हो रहे है। कथा में बताया गया कि रुक्मणि ने श्री कृष्ण का हरण कर लिया और विवाह मण्डप 

धरा में सब धरा रह जायेगा सिर्फ प्रेम है जो साथ जाएगा गताखेड़ा की धर्म सभा मे   आयोजित हुआ श्रीकृष्ण विवाह उत्सव

में व्याह रचा लिया। अवसर हैं ग्राम गताखेड़ा के मिश्रा परिवार के संयोजन में   श्रीमद्भागवत कथा का गीत संगीत के साथ अमृत रस का प्रवाह धर्म सभा के शास्त्री आचार्य व्रजेश कृष्ण शास्त्री के मुखरविंद से निरंतर हो प्रसारित हो रहा है।

धरा में सब धरा रह जायेगा सिर्फ प्रेम है जो साथ जाएगा गताखेड़ा की धर्म सभा मे   आयोजित हुआ श्रीकृष्ण विवाह उत्सव

 कथा में पांचवे दिवस भगवान के विवाह के अवसर पर  व्यास पीठ से कृष्ण शास्त्री ने बताया भगवान तो भाव के भूखे हैं अगर भाव सच्चा हैं तो कृष्ण भी सच्चा हैं। कभी आप पूरे मन से पवित्र हो कर कृष्ण को सिर्फ भोग लगाना जैसे ही आप तुलसी 

धरा में सब धरा रह जायेगा सिर्फ प्रेम है जो साथ जाएगा गताखेड़ा की धर्म सभा मे   आयोजित हुआ श्रीकृष्ण विवाह उत्सव

दल के साथ उन्हें भोग अपर्ण करोगे ठीक उसी समय इक छण के लिए एक दिव्य खुशबू बातावरण में आयेगी। यही दिव्य अहसास ही हमें कृष्ण के भोग करने का अहसास दिलाता हैं।महाराज श्री ने कहा मन मे सबके कल्याण का भाव रखो

धरा में सब धरा रह जायेगा सिर्फ प्रेम है जो साथ जाएगा गताखेड़ा की धर्म सभा मे   आयोजित हुआ श्रीकृष्ण विवाह उत्सव

 आपका कल्याण उसी में निहित है। शास्त्री जी बताया की भाई के द्वारा किए जा वे मन के विवाह से रुक्मिणी दुःखित हो रही थी तब  रुक्मणी ने सच्चे मन से श्री कृष्ण को याद किया। और भगवान रुक्मिणी जी को लेकर मथुरा आए और विवाह रचा लिया। विवाह की कथा के दौरान भगवान कृष्ण की बारात मे सैकड़ों भक्त ढोल नगाड़े की थाप में झूमते  नाचते नज़र आए। इस दौरान जोरदार आतिश बाजी  की गई । दिव्य बारात के

 साथ जैसे ही श्रीकृष्ण विवाह मंडप पर पधारे जयकारों से सारा पंडाल गूंज उठा।  इस अवसर पर गीत संगीत  नृत्य मंडली ने कृष्ण राधा के  भजनों के साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी । इस दौरानआयोजक परिवार से मुख्य श्रोता श्री ओंकार प्रसाद मिश्रा धर्मपत्नी  श्रीमती गायत्री देवी मिश्रा एवं गाता खेड़ा सहित  आसपास के ग्रामों के सैकड़ों भक्त माताएं बहने युवा बुजुर्ग

 भक्त रस का पान कर रहे है।  अनिल मिश्रा सुनील मिश्रा एडवोकेट मुकेश मिश्रा धर्मेंद्र मिश्रा आयुष मिश्रा सावंत मिश्रा धीरेन्द्र मिश्रा ध्रुव मिश्रा दर्शित मिश्रा चीकू ,दृष्टि ,कुट्टू,मिश्रा सहित सैकड़ों  स्थानीय जनो की  बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

धरा में सब धरा रह जायेगा सिर्फ प्रेम है जो साथ जाएगा गताखेड़ा की धर्म सभा मे   आयोजित हुआ श्रीकृष्ण विवाह उत्सव

     मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post