निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद नें रविवार की देर शाम कृषि उपज मंडी समिति परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। साथ ही स्ट्रांग रूम परिसर की सुरक्षा मे लगे जवानों को सजगता के साथ स्ट्रांग रूम की निगरानी करने के निर्देश दिए।उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले की चारों विधानसभाओं में मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीनों को यहाँ सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी में सुरक्षित रखा गया है।
स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर समुचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा पारदर्शिता बरतते हुए स्ट्रांग रूम के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से दृश्य एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखने की व्यवस्था भी मंडी परिसर में की गई है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने निरीक्षण के दौरान यहाँ 24 घंटे अधिकारियों की लगाई गई शिफ़्टवार ड्यूटी, एवं विजिटर पंजी का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री प्रसाद को यहां पर ड्यूटी में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार आकाशदीप नामदेव सहित अन्य मौजूद मिलें।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी