बड़वारा पुलिस की गिरफ्त में कटनी के चोरों ने दिया था घटना को अंजाम डायमंड व्हाइट सीमेंट पुट्टी प्लांट बम्हनगवा में की थी चोरी

 बड़वारा पुलिस की गिरफ्त में कटनी के चोरों ने दिया था घटना को अंजाम डायमंड व्हाइट सीमेंट पुट्टी प्लांट   बम्हनगवा में की थी चोरी

बड़वारा पुलिस की गिरफ्त में कटनी के चोरों ने दिया था घटना को अंजाम डायमंड व्हाइट सीमेंट पुट्टी प्लांट   बम्हनगवा में की थी चोरी

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। विगत दिनों बडवारा थाना क्षेत्र के डायमण्ड व्हाइट सीमेंट पुट्टी प्लांट बम्हनगवा मे हुई कूपनो की चोरी के मामले में पुलिस ने चोरों को पकड़ कर चोरी गया माल बरामद करने में सफलता हासिल की है।घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बड़वारा थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी ने बताया कि विगत दिनों अनुराग मोहन राठौर पिता गौरीशंकर राठौर उम्र 35 साल निवासी सुपरवाइजर डायमण्ड व्हाईट सीमेंट बम्हनगवां जिला कटनी के द्वारा 29 अप्रैल 2024 को चोरी के संबंध मे एक लिखित आवेदन दिया गया की 14 अप्रैल 2024 से 15 अप्रैल 2024 की दरम्यानी रात्रि डायमण्ड व्हाईट सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड पुट्टी प्लांट बम्हनगवां (चांदन) फैक्ट्री से कम्पनी द्वारा जारी कूपन अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिए गये है।प्राप्त रिपोर्ट पर बडवारा पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया।

चोरी की बारदात को गभीरता से लेते हुऐ पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के दिशा निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उमराव सिंह के मार्गदर्शन मे चोरी की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की धर पकड के संबंध मे व लोकसभा चुनाव को मद्दे नजर रखते हुये कार्यवाही करने हेतु शख्त निर्देश दिये गये थे।वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन के मे टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही थी। थाना प्रभारी उनि किशोर कुमार द्विवेदी द्वारा हमराह स्टाफ के साथ डायमण्ड व्हाईट सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड पुट्टी प्लांट बम्हनगवां (चांदन) फैक्ट्री वा आस पास संभावित स्थानो पर संदेहियो से पूछताछ की जारी रही थी। इसी बीच गत 1 मई 2024 को आरोपी शुभम पटेल पिता सुभाष पटेल उम्र 23 साल निवासी दुर्गा चौक कटनी, वीर उर्फ वीरेन्द्र पटेल पिता विनोद पटेल उम्र 20 साल निवासी कुठला बस्ती बधैया मोहल्ला, ओम प्रकाश साहू पिता मंगीलाल साहू उम्र 22 साल निवासी सुर्या होटल के पास बस स्टैण्ड कटनी, अर्पित पिता राकेश गुप्ताउम्र 29 साल चड्डा काँलेज के बगल में कटनी, गणेश यादव पिता रूपलाल यादव उम्र साल निवासी रूपौंद, आकाश पटेल पिता सुनील पटेल उम्र 20 साल निवासी ग्राम पटवारा थाना कुठला जिला कटनी (म. प्र. ) से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने घटना करना स्वीकार किया। उक्त आरोपियों से प्रकरण मे चोरी गये मसरूका टोकन के बंडल एवं 40 हजार रूपये नगद बरामद किये गये। शेष आरोपियो की तलाश जारी है।आरोपियो को पकड़ने मे थाना प्रभारी किशोर कुमारद्विवेदी, उनि प्रदीप जाटव, सउनि विक्रम सिंह, सउनि रघुवीर सिंह, सउनि सतेन्द्र सिंह, प्र.आर. केके शुक्ला, प्र.आर. पवनराज, प्र.आर. नितिन जायसवाल, प्र.आर. राजकुमार सिंह, आर. गौरीशंकर राजपूत आर. चालक शिवप्रकाश तिवारी की विशेष भूमिका रही।

बड़वारा पुलिस की गिरफ्त में कटनी के चोरों ने दिया था घटना को अंजाम डायमंड व्हाइट सीमेंट पुट्टी प्लांट   बम्हनगवा में की थी चोरी

      मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post