पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन की मौजूदगी में हुआ शुभारंभपुलिस लाइन में बच्चों को मजबूत बनाने आज से शुरू हुआ समर कैंप खेलकूद डांस सेल्फ डिफेंस जैसी गतिविधिया
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। बच्चों को खेलकूद सांस्कृतिक गतिविधियों सहित सेल्फ डिफेंस जैसी शिक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के आधार पर पुलिस लाइन में आज से समर कैंप का शुभारंभ किया गया। समर कैंप का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, रक्षित निरीक्षक श्रीमती संध्या राजपूत की मौजूदगी में हुआ।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आयोजित समर कैंप में विभिन्न गतिविधियां रक्षित निरीक्षक श्रीमती संध्या राजपूत के नेतृत्व में संचालित होगी। समर कैंप के संबंध में जानकारी देते हुए रक्षित निरीक्षक श्रीमती राजपूत ने बताया कि वर्तमान में देखा जा रहा है कि बच्चे आउटडोर गेम से दूर होते जा रहे हैं और ज्यादातर बच्चों में मोबाइल एडिक्शन की शिकायत सामने आ रही है। बच्चों को मैदान की गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय द्वारा समर कैंप लगाकर विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए थे।
जिसके तहत कटनी पुलिस लाइन में आज से शुरू हुए समर कैंप में आगामी डेढ़ महीने तक बच्चों को विभिन्न तरह की खेल गतिविधियां सिखाई जाएंगी और उन्हें खेलने के लिए प्रेरित किया जाएगा। समर कैंप में पुलिस परिवार के अलावा बाहर के भी बच्चे स्वेच्छा से हिस्सा ले सकते हैं। कैंप में बच्चों को उनकी रुचि के हिसाब से क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी जैसे विभिन्न खेल खिलाए जाएंगे। इसके अलावा डांस, योग, मेडिटेशन एवं सेल्फ डिफेंस जैसी गतिविधियां भी सिखाई जाएंगी। रक्षित निरीक्षक श्रीमती राजपूत ने कहा कि जो भी माता-पिता अपने बच्चों को समर कैंप में प्रशिक्षण दिलाना चाहते हैं वह पुलिस लाइन आकर अपने बच्चों को प्रशिक्षण दिला सकते हैं।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी