कलेक्टर श्री अवि,प्रसाद की पहल से शुरू होगा काम नगर निगम और जिला प्रशासन के जन् सहयोग से नदी को करेंगे पुनः जीवित
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। शहर के बीचो-बीच से होकर गुजरने वाली माई नदी जिसे सिमरार नदी के नाम से भी जाना जाता है उसे पुनर्जीवन प्रदान करने के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद के प्रयास से जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों कलेक्टर श्री प्रसाद ने भ्रमण के दौरान नदी की दुर्दशा देखकर नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को नदी को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए थे। नदी को बचाने के लिए बीते दिनों कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर शहर के प्रतिष्ठित जनों के साथ बैठक आयोजित कर नदी को बचाने की कार्य योजना भी तैयार की गई थी।
एसडीएम श्री मिश्रा ने बताया कि नदी को पुनर्जीवित करने के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त प्रयास से आगामी 1 मई 2024 से कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। नगर निगम एवं प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में 1 मई सुबह 8 बजे माई नदी घाट में श्रमदान कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। एसडीएम श्री मिश्रा ने बताया कि 14 किलोमीटर लंबी नदी को बचाने के लिए शहर के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन के सहयोग से नदी में घाट निर्माण, पौधारोपण, सौंदरीकरण सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। एसडीएम श्री मिश्रा ने शहर के जागरूक नागरिकों से भी माई नदी को पुनर्जीवित करने के प्रयास में आगे आकर सहयोग करने की अपील की है।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी