जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद एडवोकेट मिथिलेश जैन ने मृतक के घर जाकर उसके परिवारजनो को सात्व ना दी
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।फॉरेस्टर वार्ड निवासी मन्नू भारती को थाना रंगनाथ पुलिस द्वारा शराब के मामले में गिरफ्तार करने,बाद में जेल भिजवा देने और जेल में उसकी मृत्यु हो जाने के संबंध में जानकारी मिलते ही आज कटनी जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद मिथलेश एडवोकेट ने मृतक के घर जाकर उसके परिजनों को सांत्वना दी एवं अस्पताल में उसका शव परीक्षण होने में आवश्यक मदद की।
मिथलेश जैन ने उसके परिजनों के हवाले से बतलाया है की पुलिस द्वारा मृतक मन्नू भारती के विरुद्ध झूठा मामला बनाया और उसके साथ मारपीट की तथा जेल में भी उसके साथ मारपीट हुई जिसके कारण उसे चोटें आई और उसकी मृत्यु हुई। पुलिस उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस घटनाक्रम की बारीकी से पूर्ण जांच कराई जाए और दोषी व्यक्तियों पर प्रकरण पंजी बंद कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।उन्होंने यह भी मांग की है कि मृतक के परिजनों को ₹500000 की सहायता राशि भी प्रदान की जावे।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी