दोस्ती का रिश्ता बड़ा पवित्र होता हैं इस में छल कपट नही चलता उदाहरण जैसे कृष्णा और सुदामा की मित्रता

 दोस्ती का रिश्ता बड़ा पवित्र होता हैं इस में छल कपट नही चलता उदाहरण जैसे कृष्णा और सुदामा की मित्रता


दोस्ती का रिश्ता बड़ा पवित्र होता हैं इस में छल कपट नही चलता उदाहरण जैसे कृष्णा और सुदामा की मित्रता

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।रामावतार केवट से भगवान श्री राम की अटूट दोस्ती तो कृष्णावतार में सुदामा जी और भगवान कृष्ण की मित्रता ऐसे उदाहरण है जिनकी सदैव मिसाल दी जाती है। कुछ उदगार गताखेड़ा में मिश्रा परिवार के संयोजन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में खाटू श्याम धाम दिल्ली से पधारे आचार्य श्री कृष्ण शास्त्री ने धर्म सभा मे व्यक्त किए

दोस्ती का रिश्ता बड़ा पवित्र होता हैं इस में छल कपट नही चलता उदाहरण जैसे कृष्णा और सुदामा की मित्रता

कथा में आज व्यास पीठ से सुदामा जी के चरित्र और भगवान कृष्ण से उनके अटूट मित्रता बंधन की कथा सुनकर उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो गया। 


इस दौरान कथा स्थल भव्य साज सज्जा के दौरान संगीत मंडली औऱ बाहर से आई नृत्य मंडली द्वारा अनेक भक्ति गीत के साथ राधा कृष्ण के रास नृत्य फ़ूलों की होली समेत सुदामा चरित्र का नाट्य मंचन कार्यक्रमों का प्रस्तुति करण किया गया।

इस दौरानआयोजक परिवार से मुख्य श्रोता श्री ओंकार प्रसाद मिश्रा धर्मपत्नी श्रीमती गायत्री देवी मिश्रा एवं गाता खेड़ा सहित आसपास के ग्रामों के सैकड़ों भक्त माताएं बहने युवा बुजुर्ग भक्त रस का पान कर रहे है। अनिल मिश्रा सुनील मिश्रा एडवोकेट मुकेश मिश्रा धर्मेंद्र मिश्रा आयुष मिश्रा सावंत मिश्रा धीरेन्द्र मिश्रा ध्रुव मिश्रा दर्शित मिश्रा चीकू ,दृष्टि ,कुट्टू,मिश्रा सहित सैकड़ों कटनी नगर क्षेत्र के भक्तों के साथ स्थानीय जनो की बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।



     मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी







Post a Comment (0)
Previous Post Next Post