कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड में चलाया विशेष अभियान दो दर्जन से अधिक वाहनों पर की कार्यवाही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के ऊपर ठोका जुर्माना
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। सड़क पर बिना हेलमेट एवं बिना कागजात के अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जिला पुलिस बल के द्वारा सख्त रुख अपनाया गया है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए आज बस स्टैंड के समीप वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माना कार्यवाही की। कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस के द्वारा लगभग दो दर्जन से अधिक वाहनों पर कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा के नेतृत्व में एएसआई शशिभूषण दुबे, आरक्षक राहुल तिवारी, नगर सैनिक श्रवण कुमार मिश्रा एवं अन्य सहयोगी स्टाफ के द्वारा बस स्टैंड के समीप विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बगैर हेलमेट एवं बिना दस्तावेजों के वाहन चलाने वाले दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई। कार्यवाही के क्रम में लगभग दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूल किया गया।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी