माधव नगर पुलिस ने प्रेमी युगल के परिवार जनों को बुलाकर मंदिर में कराई शादी आपस के,मन, मुटाव दूर करके मिलवाया,दोनों परिवारों को किया एक

 माधव नगर पुलिस ने प्रेमी युगल के परिवार जनों को बुलाकर मंदिर में कराई शादी आपस के,मन, मुटाव दूर करके मिलवाया,दोनों परिवारों को किया एक

माधव नगर पुलिस ने प्रेमी युगल के परिवार जनों को बुलाकर मंदिर में कराई शादी आपस के,मन, मुटाव दूर करके मिलवाया,दोनों परिवारों को किया एक

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। अपने प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची एक युवती की बात सुनकर दोनों परिवारों को संकट से बचाने के लिए माधव नगर थाने में पदस्थ उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह ने दोनों परिवारों को साथ बैठाकर उन्हें भविष्य के खतरे से आगाह कराते हुए इस तरह समझाइश दी की दोनों ही परिवार आपसी मनमुटाव छोड़ सामाजिक तौर पर शादी करने के लिए राजी हो गए। प्रेमी प्रेमिका और उनके परिजनों के द्वारा शादी के लिए सहमति देने के बाद माधव नगर पुलिस के देखरेख में उन दोनों की शादी एक मंदिर में कराई गई। दोनों ही परिवारों की मौजूदगी में मंदिर में शादी हो जाने के बाद खुशी जहर करते हुए यह भी कहा कि अब वह धूमधाम से सामाजिक तौर पर भी विवाह आगामी दिनों में करेंगे। माधव नगर पुलिस की सूझबूझ ने आज दो परिवारों को कानूनी झगड़ों से बचा लिया।

माधव नगर पुलिस ने प्रेमी युगल के परिवार जनों को बुलाकर मंदिर में कराई शादी आपस के,मन, मुटाव दूर करके मिलवाया,दोनों परिवारों को किया एक

यह था घटनाक्रम

पूरे प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह ने बताया कि आज एक 21 वर्षीय युवती अपने 22 वर्षीय प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत करने पहुंची थी। प्रेमिका का कहना था कि परिवार के दबाव में जाकर उसका प्रेमी उसे छोड़कर किसी दूसरी लड़की से विवाह करने जा रहा है। प्रेमिका की बात सुनकर उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़की और लड़के के परिजनों को थाने बुलवाया और उन्हें साथ बैठाल कर प्रकरण से उत्पन्न होने वाली समस्या से अवगत कराते हुए उसके दुष्परिणामों से अवगत कराया।

माधव नगर पुलिस ने प्रेमी युगल के परिवार जनों को बुलाकर मंदिर में कराई शादी आपस के,मन, मुटाव दूर करके मिलवाया,दोनों परिवारों को किया एक

दोनों परिवार बोले शादी करेंगे

उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह द्वारा प्रॉपर काउंसलिंग किए जाने के बाद दोनों ही परिवार युवक युवती की शादी करने के लिए हंसी खुशी राजी हो गए। शादी के लिए परिवार की रजा मंदी मिलते ही पुलिस ने तत्काल मिठाई मंगवाई और दोनों परिवारों का मुंह मीठा कराते हुए उन्हें वहां से रवाना किया। थाने से निकलने के बाद दोनों परिवार एक मंदिर पहुंचे और वहां पर उन्होंने परिवार की मौजूदगी में शादी कर ली। मंदिर में शादी करने के उपरांत दोनों परिवारों ने यह भी कहा कि वह आगामी दिनों में एक शुभ मुहूर्त पर सामाजिक तौर पर विवाह करके सारे रस्मों को अदा करेंगे। पुलिस की इस सूझबूझ ने दो परिवारों को कानूनी पचड़ों से बचा लिया।

माधव नगर पुलिस ने प्रेमी युगल के परिवार जनों को बुलाकर मंदिर में कराई शादी आपस के,मन, मुटाव दूर करके मिलवाया,दोनों परिवारों को किया एक

     मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post