जिला जेल में कैदी की संदिग्ध मौत के मामले ने पकड़ा तुल मृतक के परिवार जनों ने थाने के समीप शव रखकर नारेवाजी कर जांच की मांग
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। 4 मई को अवैध शराब के एक मामले में जेल गए झर्रा टिकुरिया निवासी कैदी राकेश उर्फ रक्कू भारती की कटनी जिला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद परिजनों में आक्रोश है। रक्कू की मौत को परिजन अस्वाभाविक बताते हुए उससे जेल में मारपीट किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। शव परीक्षण के उपरांत परिजनों ने मृतक के पार्थिव शरीर को इसके घर के समीप सड़क पर रख कर नारेबाजी करते हुए जांच की मांग की।
यह है घटनाक्रम
रंगनाथ पुलिस के द्वारा विगत तीन एवं चार मई की दरम्यानी रात को भारत चौक झर्रा टिकुरिया निवासी 38 वर्षीय राकेश उर्फ रक्कू पिता मंगी लाल भारती को 350 पाव अवैध देशी शराब सहित पकड़ा गया था, जिसके बाद उसे न्यायालय के आदेश पर कटनी जेल में दाखिल कराया गया था। कटनी जिला जेल के बैरक नंबर एक में उसे रखा गया था। बताया जाता है कि आज 7 मई के तड़के जेल के कर्मचारी रक्कू को अचेत अवस्था में लेकर शासकीय जिला अस्पताल पहुंचे थे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मारपीट की चर्चाएं सरगर्मरक्कू की मौत को लेकर परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुलाकात करने गए परिवार के सदस्यों से रक्कू ने जेल के अंदर मारपीट किए जाने की बात बताई थी। वह पूरी तरह से स्वस्थ था जेल के अंदर ही उसके साथ कुछ ऐसी घटना हुई है जिसके कारण उसकी मौत हो गई उन्होंने जेल के अंदर रखो को यातनाएं दिए जाने का आरोप लगाते हुए मौत के वास्तविक कर्म का पता लगाने के लिए जांच कराने की मांग की है।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी