माधव नगर थाना प्रभारी की एक अच्छी पहल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत में शिविर के माध्यम से गांव गांवजाकर लोगों को किया जागरूक
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।ग्रामो मोहल्लो में अपराध के संबंध में जागरुगता के अभाव में जिले में नाबालिग लड़कियों के गुमने, सायबर अपराध का शिकार होने, सड़क
दुर्घटना में मृत्यु अथवा घायल होने की घटनाओं में बद्धि वृद्धि को देखते हुए थाना माधवनगर क्षेत्र के ग्राम मोहल्ला में मीटिंग का आयोजन कर निम्न बिदुओं पर चर्चा की गई।
o1. नाबालिग बच्चियों के गुमने के संबंध में जनता को जागरुक करना০2. सायबर अपराध का शिकार होने के संबंध में जनता को जागरुक करना০3. सड़क दुर्घटना में मृत्यु अथवा घायल होने की घटनाओं के संबंध में जनता को जागरुक करनाo7. पेय जल समस्याये सुनना04. नशा मुक्ति के संबंध में जनता को जागरुक करना05. किसानो की समस्याये सुनना০6. बिजली की समस्याये सुनना0৪. अन्य समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण करने की कार्यवाही की गई।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी