पीडीएस विक्रेताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में दिया आवेदन जिला सहकारी बैंक जबलपुर के द्वारा आदेश के बाद भी एक साल से नहीं मिला बड़ा वेतन
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पीडीएस विक्रेताओं को 10500 वेतन मिलता है मध्य प्रदेश शासन द्वारा पिछले 1 साल से 3000 का अतिरिक्त वेतन मिलने का आदेश किया गया था किंतु विक्रेताओं को आज दिनांक तक वेतन नहीं मिल रहा है। प्रशासक/प्रबंधक के द्वारा कर्मचारियों का शोषण किया जाता है। खरीदी कार्य का पल्लेदारी भुगतान भी 1 साल से 18 माह तक भुगतान नहीं करते समय पर वेतन नहीं मिलता है तीन से छै माह में वेतन मिलता मध्य प्रदेश शासन से आदेश हो जाते तो फिर सहायक पंजीयन के यहां रुक जाता है। एक साल तक इसके बाद बैंक जिला सहकारी बैंक के द्वारा रोक लगा दी जाती है और जो भी 1 साल का जो पैसा है नागरिक आपूर्ति निगम से हेड ब्रांच जबलपुर से समायोजित कर कर विक्रेताओं को नहीं दिया जाता है। एक सल पहले के आदेश के अनुसार बड़े वेतन को एरियास देना चाहिए किंतु पीडीएस कमिशन भुगतान का सामायोजन नागरिक आपूर्ति निगमऔर जिला साहकरी बैंक जबलपुर के द्वारा
आदेश के बाद भी एक साल से नहीं मिला बढ़ा वेतनकिया जाता है और हर बर खरीदी के लिए नया खता जीरो बैलेंस से दिया जाता है जो पिछला कमिशन की राशि होती है उसका सामायोजन कर कर बंदरबाट कर लिया जाता है कर्मचारियों का लेबर भुगतान राशि में खरीदी प्रभारी को अपने सहयोगी किसानों भाई बंदों परिवार रिश्तेदार से उधर लेकर लेबर भुगतान किया जाता है और जब एक साल बाद में खरीदी का पैसा आता है प्रशासक प्रबंधक और बैंक अधिकारी उसका सामायोजन कर लेते हैं कनिष्ठ विक्रेताओं को एक साल के लिए 6000 रुपए, वेतन पर रखा गया था संतोष पूर्ण कार्य होने पर सामान्य कार्य समन वेतन देने का प्रवधन किया गया था किंतु आज तीन सल हो गए हैं 3 साल तक कनिष्ठ विक्रेताओं को 6000 ही दिया जा रहा है। कनिष्ठ विक्रेताओं का अधिकारियों के द्वारा शोषण किया जा रहा है 6000 के वेतन में खाद्यान की तुलाई देना है मशीन की स्टेशनरी लेना मोबाइल नेट बैलेंस । समस्त विक्रेता कर्मचारी गणों ने उक्त सभी परिस्थितियों को देखते हुए उचित कार्यवाही करने मांग की है।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी